Circular Ticket: रेलवे के भारत की लाइफलाइन कहा जाता है. रोजाना लाखों की संख्या में आम आदमी रेलवे से अपने गंतव्य तक जाने के लिए सफर करते हैं. हालांकि, रेलवे में कंफर्म टिकट को लेकर काफी मारामारी होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि टिकट की एक ऐसी ही कैटगरी होती है जिसमें आप एक बार टिकट बुक कर 56 दिन तक यात्रा कर सकते हैं. आप एक ही टिकट पर अलग-अलग रूट्स पर लगातार 56 दिनों तक सफर कर सकते हैं.      

जोनल रेलवे में करना होगा आवेदन, ऐसे तय होती है कीमत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टिकट की इस कैटेगरी का नाम सर्कुलर टिकट है. सर्कुलर टिकट की बुकिंग करने के लिए आपको जोनल रेलवे को आवेदन करना होगा. IRCTC की वेबसाइट या फिर टिकट काउंटर से सर्कुलर  टिकट की बुकिंग नहीं होती है. जोनल रेलवे को अपनी यात्रा की जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपको सर्कुलर जर्नी के लिए टिकट दिया जाएगा. आप जिस-जिस जगह पर सफर करेंगे सर्कुलर टिकट का किराया इस पर निर्भर करेगा. इसे टेलिस्कोपिक दर कहा जाता है. 

सर्कुलर टिकट से कर सकते हैं आठ स्टेशन की यात्रा, रिजर्वेशन काउंटर में करना होगा संपर्क

सर्कुलर टिकट में अधिकतम आठ स्टॉपेज ही हो सकते हैं. आप आठ अलग-अलग स्टेशनों पर सफर कर सकते हैं.  आपको अलग से टिकट करवाने की जरूरत नहीं होगी. यही नहीं, आप कई ट्रेनों में भी एक ही टिकट से सफर कर सकते हैं. आपको यदि किसी तीर्थ यात्रा में जाना है तो आपके लिए सर्कुलर टिकट सबसे अच्छा ऑप्शन है.  आपको बता दें कि सर्कुलर यात्रा टिकट खरीदने के बाद, आपको अलग-अलग जगहों के लिए सीट रिजर्व करने के लिए रिजर्वेशन काउंटर से संपर्क करना होगा. इसके बाद रिजर्व टिकट जारी किए जाएंगे. 

जहां से शुरू हुई, वहीं पर ही खत्म होनी चाहिए यात्रा

सर्कुलर टिकट की बुकिंग समय इस बात का ध्यान रखें कि आपकी यात्रा जहां पर शुरू हुई उसी जगह पर खत्म होनी चाहिए. आप जोन के डिविजनल कॉर्मशियल मैनेजर या कुछ प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन मैनेजर से भी संपर्क कर सकते हैं. आपकी जानकारी की जांच करने के बाद सर्कुलर टिकट जारी किया जाएगा. आपको सर्कुलर टिकट उसी स्टेशन से जारी होगा, जहां से आपकी यात्रा शुरुआत होगी. लंबी यात्रा के लिए सर्कुलर टिकट काफी किफायती होता है.