असम में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम में विरेध-प्रदर्शन बढ़ते जा रहे हैं. हालात को देखते हुए इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने गुवाहाटी इलाके में तिनसुकिया (Tinsukia division), लामडिंग और रंगिया डिवीज़न की सभी लोकल ट्रेन को कैंसिल (Local Trains cancelled) कर दिया है. ट्रेन सेवाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगी. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन ने राज्य में इंटरनेट सेवाएं भी रद्द कर दी हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) को राज्यसभा ने मंजूर कर दिया था. लोकसभा इस बिल पर पहले ही अपनी सहमति दे चुकी थी. राज्यसभा में बिल मंजूर होने के बाद देश के पूर्वोत्तर राज्यों खासकर असम में बिल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए. गुवहाटी और डिब्रूगढ़ में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना को तैनात किया गया है.

ऐसे में अफवाहों की रोकथाम के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं रद्द कर दी हैं. इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने भी एहतियात के तौर पर गुवाहाटी के तिनसुकिया, लामडिंग और रंगिया डिवीज़न की सभी लोकल ट्रेन को कैंसिल कर दिया है. लंबी दूरी की ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है. इंडियन रेलवे असम की तरफ जाने वाली 8 रेलगाड़ियों को पहले की रद्द कर चुका है. 

नागरिकता संशोधन बिल

नागरिकता संशोधन बिल से बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों के लिए बगैर वैध दस्तावेजों के भी भारतीय नागरिकता हासिल करने का रास्ता साफ हो जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

भारत की नागरिकता हासिल करने के लिए देश में 11 साल निवास करना होता है. नागरिकता संशोधन बिल में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थियों के लिए निवास अवधि को 11 साल से घटाकर 6 साल करने का प्रावधान है.

इंडियन रेलवे ने नार्थ-ईस्ट जाने वाली जिन गाड़ियों को रद्द किया है उनके नाम और नंबर इस तरह हैं-

- डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15909-15910).

- डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रसे (20505).

- डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903)

- दिल्ली जंक्शन-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल (15956)