Indian Railways: भारतीय रेलवे में विभिन्न विभागों में करीब 2.63 लाख से अधिक पोस्ट खाली पड़े हैं. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में बताया कि 2,63,913 पदों पर रिक्तियां हैं, जिन्हें समय-समय पर भरा जाता है. ये एक लगातार चलने वाला प्रोसेस है. रेलमंत्री से संसद में पूछा गया था कि क्या उन्हें रेलवे में कर्मचारियों की भारी कमी के बारे में पता है और अगर उन्हें पता है तो इसके बारे में विस्तार से बताया जाए. जिसके जवाब में उन्होंने ये जानकारी लोकसभा में रखी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने लोकसभा में बताया कि 1 जुलाई, 2023 तक रेलवे में गैजेटेड पदों परल 2,680 पद और नॉन गैजेटेड पदों पर 2,61,233 पोस्ट खाली हैं. 

1.39 लाख पदों को भरा गया

वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि हाल ही में लगभग 2.37 करोड़ उम्मीदवारों की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा कराकर 1,39,050 कैंडीडेट्स को भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल, 2023 से 30 जून, 2023 की अवधि के दौरान ग्रुप C के विभिन्न पदों पर 1,36,773 कैंडिडेट्स को भर्ती किया गया है, जिसमें सिक्योरिटी की कैटेगरी में 1,11,728 पोस्ट शामिल हैं.

लगातार होती हैं भर्तियां

रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेल (Indian Railways) में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया लगातार चलती रहती है. ये रिक्तियों के आकार सहित अन्य कई बातों पर निर्भर करती है. उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को मुख्यत: परिचालन संबंधी जरूरतों के अनुसार भर्ती एजेंसियों को रेलवे द्वारा मांगपत्र देकर भरा जाता है. 

पैसेंजर्स की सिक्योरिटी के लिए कर रहे ये काम

रेलमंत्री ने बुधवार को कहा कि Indian Railway अपने पैसेंजर्स की सिक्योरिटी के लिए हर कदम उठा रही है. उन्होंने लोकसभा में बताया कि देश के 866 रेलवे स्टेशनों पर CCTV की निगरानी लगा दी गई है. वहीं सीमा के पास स्थित रेलवे स्टेशनों पर विशेष रेलवे संरक्षा बल (RPF) की तैनाती के साथ अन्य विशेष इंतजाम किये गये हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें