राष्ट्रीय राजधानी के ओखला रेलवे स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण रविवार को करीब 15 ट्रेनें लेट हो गईं. रेलवे इंजीनियर्स की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर खराबी को ठीक किया और दो घंटे के बाद मार्ग की सेवाओं को सामान्य किया जा सका. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि, "ओखला स्टेशन पर रविवार सुबह लगभग 8 बजे एक इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (इएमयू) टूट गया, जिसके बाद अप और डाउन लाइनें बाधित हो गईं. इस वजह से आठ अप और सात डाउन ट्रेनों के चलने में देरी हुई."

अधिकारियों ने बताया कि रखरखाव कार्य पूरा होने के बाद अप लाइन के साथ ट्रेनों की आवाजाही सुबह 9.30 बजे शुरू हुई. डाउन लाइन का परिचालन आधे घंटे बाद फिर से शुरू हुआ. ओखला स्टेशन से कई महत्पूर्ण ट्रेनें रोज गुजरती हैं. इस तकनीकी खराबी से हजारों  यात्रियों को परेशानी का सामना  करना पड़ा.