PNR, टिकट बुकिंग से जुड़ी जानकारी के लिए 0 दबाएं... बड़े काम का है Indian Railways का '139' नंबर
Indian Railways: ट्रेन में सफर करने से पहले या सफर के दौरान किसी भी तरह की समस्या के लिए रेलवे की हेल्पलाइन सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. शिकायत करने के लिए भी यही नंबर है.
Indian Railway News: रेलवे में यात्री सुविधाओं और शिकायतों के लिए अब सिर्फ एक ही हेल्पलाइन नंबर 139 काम करेगा. यह हेल्पलाइन नंबर इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) पर आधारित है. यात्री 139 नंबर पर कॉल या SMS के जरिए 8 सुविधाएं पा सकेंगे. इनमें सुरक्षा और मेडिकल इमरजेंसी, पूछताछ, केटरिंग, आम शिकायत, सतर्कता, ट्रेन दुर्घटना से जुड़ी सूचना, शिकायत का स्टेटस/स्थिति और कॉल सेंटर अधिकारी से बात करना शामिल है. यह हेल्पलाइन सेवा 12 भाषाओं में उपलब्ध है.
One rail One helpline number 139
139 नंबर पर हर तरह की मदद और पूछताछ मुहैया होगी. वैसे तो पिछले ही साल तमाम नंबर बंद कर दिए गए थे, लेकिन 139 और 182 हेल्पलाइन नंबर चल रहा था. रेल मंत्रालय ने एक रेल एक हेल्पलाइन 139 के नाम से एक सोशल मीडिया कैंपेन #OneRailOneHelpline139 भी चलाया था. अब 182 को भी बंद कर दिया गया है. 139 में ही सबकुछ ऐड कर दिया गया है. इससे यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर याद रखने में आसानी होगी. यात्री IVRS पर विकल्प चुनकर मदद, शिकायत या पूछताछ कर सकते हैं. आम दिनों में 139 पर औसतन हर रोज 3,44,513 फोन या मैसेज आते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
139 पर कॉल करके किस नंबर कौन सी सर्विस?
- सुरक्षा संबंधी जानकारी के लिए 1 दबाएं
- मेडिकल इमरजेंसी के लिए 2 दबाएं
- ट्रेन दुर्घटना से जुड़ी सूचना के लिए 3 दबाएं
- ट्रेन से जुड़ी कोई शिकायत के लिए 4 दबाएं
- आम शिकायतों के लिए 5 दबाएं
- विजिलेंस से जुड़ी जानकारी के लिए 6 दबाएं
- माल भाड़ा, पार्सल संबंधी जानकारी के लिए 7 दबाएं
- शिकायत का स्टेटस/स्थिति के लिए 8 दबाएं
- किसी स्टेशन, सतर्कता और भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए 9 दबाएं
- कॉल सेंटर अधिकारी से बात करने के लिए * दबाएं
- पूछताछ: PNR, किराया और टिकट बुकिंग से जुड़ी जानकारी के लिए 0 दबाएं
SMS से ले सकते हैं जानकारी
139 नंबर IVRS- इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम पर आधारित है. सभी मोबाइल फोन यूजर्स 139 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर यात्री, ट्रेन से संबंधित पूछताछ और PNR स्टेट्स, टिकट (सामान्य और तत्काल) की उपलब्धता, ट्रेन आगमन, प्रस्थान की तरह आरक्षण संबंधी पूछताछ के लिए एक SMS भेजकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.