Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. रेलवे ने यात्रियों को जानकारी देते हुए बताया है कि जयपुर रेल मंडल (Jaipur Rail Division) के खातीपुरा रेलवे स्टेशन की रीमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस काम की वजह से यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों की सेवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. रेलवे के मुताबिक नॉन इंटरलॉकिंग के इस काम की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ ही साथ कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द करने का फैसला लिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रेल ने खातीपुरा रेलवे स्टेशन (Khatipura Railway Station) की रीमॉडलिंग के लिए होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं.

कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

1. आगरा फोर्ट से अजमेर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन 20 जनवरी को रद्द रहेगी.

2. अजमेर से आगरा फोर्ट तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12196, अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन 20 जनवरी को रद्द रहेगी.

3. बीकानेर से कोलकाता के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12495, बीकानेर-कोलकाता ट्रेन 19 जनवरी को रद्द रहेगी.

4. कोलकाता से बीकानेर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12496, कोलकाता-बीकानेर ट्रेन 20 जनवरी को रद्द रहेगी.

5. वाराणसी से जोधपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14853, वाराणसी-जोधपुर ट्रेन 9, 11, 16, 18 और 21 जनवरी को रद्द रहेगी.

6. जोधपुर से वाराणसी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14854, जोधपुर-वाराणसी ट्रेन 9, 12, 16 और 19 जनवरी को रद्द रहेगी.

7. वाराणसी से जोधपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14863, वाराणसी-जोधपुर ट्रेन 10, 13, 17 और 20 जनवरी को रद्द रहेगी.

8. जोधपुर से वाराणसी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14864, जोधपुर-वाराणसी ट्रेन 8, 10, 15, 17 और 20 जनवरी को रद्द रहेगी.

9. वाराणसी से जोधपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14865, वाराणसी-जोधपुर ट्रेन 12 और 19 जनवरी को रद्द रहेगी.

10. जोधपुर से वाराणसी के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14866, जोधपुर-वाराणसी ट्रेन 11 और 18 जनवरी को रद्द रहेगी.