Indian Railway Train Ticket Booking: अगर आप भी हाल-फिलहाल में ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. आज के समय में लोगों को कही भी सफर करना होता है, तो ज्यादातर ट्रेन टिकट की बुकिंग ऑनलाइन ही की जाती है. ऐसे में आपको बता दें कि शु्क्रवार यानी 12 अप्रैल की देर रात ट्रेन टिकट बुकिंग में आपको कुछ समस्या आ सकती है. दरअसल उत्तर रेलवे ने बताया कि 12 अप्रैल की देर रात दिल्ली पीआरएस (Delhi Passenger Reservation System) बंद रहने वाली है, जिसके चलते दिल्ली पीआरएस से ऑपरेट होने वाले सभी ट्रेनों में उस समय टिकट मिलना मुश्किल होने वाला है.

किस समय बंद रहेगी सर्विस?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे ने बताया कि 12 अप्रैल की देर रात 11.45 बजे से 13 अप्रैल के सुबह 4.15 बजे तक दिल्ली पीआरएस की सभी सर्विस बंद रहने वाली है. इसमें टिकट बुकिंग, रिजर्वेशन, कैंसिलेशन, इंक्वायरी, सहित अन्य सभी सर्विसेज शामिल हैं. 

हालांकि, उत्तर रेलवे का कहना है कि जिस समय ये सर्विसेज बंद हो रही हैं, आमतौर पर उस समय बहुत ही कम लोग इन सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण से ज्यादा लोगों को तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी.

किन शहरों में पीआरएस?

आपको बता दें कि देश में कुल 5 शहरों में पीआरएस यानी पैसेंजरस रिजर्वेशन सिस्टम मौजूद है. इसमें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और गुवाहाटी शामिल हैं. दिल्ली को छोड़कर बाकी सभी शहरों के पीआरएस काम करते रहेंगे, हालांकि, आप इन शहरों से दिल्ली के लिए काम नहीं करा सकते हैं.