उत्तर मध्य रेलवे के अजायबपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. साथ ही उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सान्हेवाल यार्ड पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इससे कई ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ेगा. रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है, कुछ का रूट बदला है, कुछ को रास्ते में रोक कर चलाने का फैसला लिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ट्रेन को कैंसिल किया गया

    रेलवे ने 10 अगस्त को अम्बाला से लुधियाना के बीच चलने वाली MEMU ट्रेन को दोनों तरफ से कैंसिल कर दिया है.

इन ट्रेनों के रूट बदले गए

 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से डॉक्टर अम्बेडकर नगर के बीच चलने वाली मालवा एक्सप्रेस को 10 अगस्त को स्नेहवाल - चंड़ीगढ़ - अम्बाला होकर चलाया जाएगा.

अमृतसर से जयनगर के बीच चलने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस को 10 अगस्त को स्नेहवाल - चंड़ीगढ़ - अम्बाला होकर चलाया जाएगा.

इन ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा

श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली स्वराज एक्सप्रेस को 10 अगस्त को रास्ते में 30 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.

नई दिल्ली से गया के बीच चलने वाली महाबोधी एक्सप्रेस को 11 अगस्त को रास्ते में 10 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस को 12 से 21 अगस्त तक रास्ते में एक घंटा रोक कर चलाया जाएगा.

10 अगस्त को ये ट्रेनें अजायबपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी

  • शकूरबस्ती - दनकौर EMU
  • दिल्ली - टुंडला जंग्शन MEMU
  • नई दिल्ली - अलीगढ़ EMU
  • पुरानी दिल्ली - हाथरस किला MEMU
  • पुरानी दिल्ली - खुर्जा EMU