Train Cancelled List: भीषण गर्मी के बीच ट्रेन से सफर करने वालों की मुश्किल बढ़ गई है. वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि विरार-वैतरणा के बीच ब्लॉक कार्य के चलते इस वीकेंड कई सारी गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. रेलवे ने बताया कि इसका असर 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों पर पड़ा है. आइए देखते हैं इसकी पूरी लिस्ट. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विरार-वैतरणा सेक्‍शन के बीच ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित

विरार-वैतरणा सेक्शन के बीच पुल संख्‍या 90 पर स्टील गर्डर को‌ पीएससी स्लैब द्वारा बदलने हेतु 01/02 जून, 2024 की मध्यरात्रि को 00.20 बजे से 06.20 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा. इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त, आंशिक रूप से निरस्‍त, रिशेड्यूल और रेगुलेट की जाएंगी.

02 जून को कैंसिल हैं ये ट्रेनें:

  • विरार से 05.35 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 93001 विरार–दहानू रोड लोकल
  • दहानू रोड से 07.10 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 93006 दहानू रोड–चर्चगेट लोकल 
  • ट्रेन संख्‍या 09089 विरार–संजान मेमू
  • ट्रेन संख्‍या 19003 बांद्रा टर्मिनस–भुसावल एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्‍या 19004 भुसावल–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनें:

  • 01 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09180 सूरत–विरार पैसेंजर पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा पालघर और विरार स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी.
  • 02 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 19101 विरार–भरूच पैसेंजर विरार और पालघर स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी तथा पालघर और भरूच स्टेशनों के बीच चलेगी.
  • 02 जून, 2024 को 05.25 बजे दहानू रोड से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 09284 दहानू रोड–पनवेल लोकल दहानू रोड और वसई रोड स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी तथा वसई रोड और पनवेल स्टेशनों के बीच चलेगी.

रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  • 02 जून, 2024 को चर्चगेट से 05.03 बजे रवाना होने वाली ट्रेन संख्‍या 93003 चर्चगेट–दहानू रोड लोकल को 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 02 जून, 2024 को ट्रेन संख्‍या 20901 मुंबई सेंट्रल–गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 01 जून, 2024 को ट्रेन संख्‍या 22901 बांद्रा टर्मिनस–उदयपुर एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 01 जून, 2024 को ट्रेन संख्‍या 12927 दादर–एकता नगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 01 घंटा रेगुलेट किया जाएगा.
  • 01 जून, 2024 को ट्रेन संख्‍या 22923 बांद्रा टर्मिनस–जामनगर हमसफर एक्सप्रेस को 01 घंटा 05 मिनट रेगुलेट किया जाएगा. 
  • 02 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस को 01 घंटा 05 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 02 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 02 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 01 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍याख्या 22928 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस लोक शक्ति एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 01 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍याख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा. 
  • 01 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 12928 एकता नगर-दादर एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 01 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट एसी एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 01 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 12902 अहमदाबाद-दादर गुजरात मेल को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 01 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल को 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 01 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 01 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 11087 वेरावल-पुणे एक्सप्रेस को 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 31 मई, 2024 की ट्रेन संख्‍या 14701 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 31 मई, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल स्पेशल को 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 31 मई, 2024 की ट्रेन संख्‍या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस को 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 01 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09052 भुसावल-मुंबई सेंट्रल स्पेशल को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 01 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 22718 सिकंदराबाद–राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 01 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 12298 पुणे–अहमदाबाद दुरंतो को 01 घंटा 05 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 01 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 22653 तिरुवनंतपुरम–हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 01 घंटा 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • 01 जून, 2024 की ट्रेन संख्‍या 12940 जयपुर–पुणे एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.