Indian Railway Special Train: भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स की सुविधाओं के लिए लगाातार कई तरह के काम करती रहती है. अगरआप भी महाराष्ट्र से गुजरात के बीच ट्रैवल करने वाले हैं, तो आपको ट्रेन टिकट को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस और अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. साथ ही बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्‍ट ट्रेन के फेरों को मौजूदा दिन, समय, ठहराव, संरचना आदि पर विस्‍तारित किया जा रहा है.

चल रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें 

1. ट्रेन संख्‍या 09021/09022 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (02फेरे)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन संख्‍या 09021 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार 12 जनवरी, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09022अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल शनिवार 13 जनवरी, 2024 को 08.45 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद और नडियाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3 इकोनॉमी क्लास, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

2. ट्रेन संख्‍या02133/02134 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल का विस्तार

ट्रेन संख्‍या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 17.15 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 15.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन को 20 जनवरी से 30 मार्च, 2024 तक विस्‍तारित किया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर से17.00 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 14.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इस ट्रेन को 19 जनवरी से 29 मार्च 2024 तक विस्‍तारित किया गया है.

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

 कैसे होगी ट्रेनों में बुकिंग

ट्रेन संख्या 09021, 09022 एवं ट्रेन संख्‍या 02133 के विस्‍तारित फेरे की बुकिंग 12 जनवरी, 2024 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. उपर्युक्‍त ट्रेनें विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेनों के रूप में चलेंगी. ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.