ट्रेन से करते हैं सफर तो ध्यान दें, IRCTC ने बदल दिए टिकट बुकिंग के नियम, मिलेगा अब पहले से ज्यादा फायदा
Indian Railway Rules: IRCTC ने ट्रेन टिकट की बुकिंग को लेकर नया नियम लागू किया है. अब पैसेंजर्स एक IRCTC अकाउंट से महीने में 24 टिकट बुक करा सकते हैं.
Indian Railway Rules: भारतीय रेलवे से सफर करने वालों के अच्छी खबर है. ट्रेन टिकट के लिए आज के समय में ज्यादातर एजेंट के चक्कर लगाने के बजाए खुद ही ऑनलाइन टिकट निकाल लेते हैं. इसमें इंडिन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट IRCTC बहुत काम आती है. लेकिन इससे आप एक अकाउंट पर महीने में सिर्फ 6 टिकट ही निकाल सकते हैं. अगर आपके अकाउंट में Aadhaar लिंक है, तो आपके लिए यह लिमिट बढ़कर 12 हो जाती है. लेकिन भारतीय रेलवे ने अपने यूजर के लिए इसकी लिमिट को बढ़ा दिया है.
अब कर सकेंगे इतने टिकट बुक
यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC ने उन यूजर्स के लिए जिनका अकाउंट आधार से लिंक्ड नहीं है, के लिए एक महीने में टिकट बुकिंग की लिमिट को 6 से बढ़ाकर 12 करने का फैसला किया है. इससे उन्हें ज्यादा सफर करने में आसानी होगी. वहीं जिन यूजर्स के IRCTC अकाउंट Aadhaar से लिंक है, वे महीने में 12 के बजाए कुल 24 टिकट बुक कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कैसे IRCTC अकाउंट को अपने Aadhaar से करें लिंक
- IRCTC अकाउंट को अपने Aadhaar से लिंक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट http://irctc.co.in पर विजिट करें.
- यहां अपने अकाउंट में आपको लॉगिन करना होगा.
- यहां होम पेज पर आपको 'माई अकाउंट' ऑप्शन में 'लिंक योर आधार' पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड में दर्ज जानकारी, जैसे नाम, आधार नंबर और वर्चुअल आईडी दर्ज करना होगा. जिसके बाद चेक बॉक्स में जाकर 'Send OTP' का विकल्प को चुनें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, जिसे आपको दर्ज करते हुए वेरिफाई ओटीपी को चुनना है.
- केवाईसी पूरी हो जाने के बाद आपका आधार IRCTC खाते से लिंक हो जाएगा.
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर कंफर्मेशन लिंक भी मिल जाएगा.
- इतना होने के बाद अब आपको लॉग आउट करके फिर से IRCTC की वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा.
- अब अपना आधार, केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर माई अकाउंट ऑप्शन के माध्यम से लिंक योर आधार लिंक पर जाकर क्लिक करें.