Indian railway revenue: इंडियन रेलवे की कमाई में शानदार तेजी आई है. रेल मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2022 तक इंडियन रेलवे की कमाई 95 हजार 487 करोड़ रुपए रही है. पिछले साल समान अवधि के मुकाबले यह 38 फीसदी ज्यादा है. साल 2021 में अगस्त तक इंडियन रेलवे की कमाई 69215 करोड़ रुपए थी. उसके मुकाबले इस साल रेलवे ने 26271 करोड़ की ज्यादा कमाई की है.

पैसेंजर से कमाई 25276 करोड़

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे की तरफ से कहा गया कि पैसेंजर्स से होने वाली कमाई में भी उछाल आया है. पैसेंजर ट्रैफिक में 116 फीसदी का उछाल आया है. रिजर्व और नॉन-रिजर्व, दोनों कैटिगरी में पैसेंजर ट्रैफिक में तेजी देखी जा रही है. बयान में कहा गया कि समीक्षाधीन अवधि में पैसेंजर ट्रैफिक से कमाई 25276.54 करोड़ रुपए रही, जो सालाना आधार पर 116 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है. एक साल पहले यह आंकड़ा 13574.44 करोड़ रुपए था.

मेल एक्सप्रेस ट्रेन से ज्यादा कमाई

रेलवे ने कहा कि लंबी दूरी की आरक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की वृद्धि दर उपनगरीय रेलगाड़ियों (suburban trains) की तुलना में अधिक रही है. अन्य कोचिंग राजस्व 2437.42 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 50 फीसदी अधिक है. 

पार्सल ट्रेन से कमाई 65505 करोड़ रुपए

बयान में कहा गया है कि पार्सल खंड में मजबूत वृद्धि देखी गई. इस साल अगस्त के अंत तक गुड्स रेवेन्यू 10,780.03 करोड़ रुपए या 20 फीसदी बढ़कर 65505.02 करोड़ रुपए हो गया. मालगाड़ी से अनाज, फर्टिलाइजर, सीमेंट, कोल ट्रांसपोर्टेशन, मिनरल्स ऑयल का बड़े पैमाने पर ट्रांसपोर्टेशन की गई, जिसके कारण रेलवे की कमाई में तेजी आई है.

(भाषा इनपुट के साथ)