Indian Railway: रेलवे ने दिल्ली से जाने वाली इन ट्रेनों को कैंसिल किया, जानिए क्या है प्लान
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे काम के कारण रेल यात्रियों की परेशानी थोड़ी और बढ़ने वाली है. रेलवे ने दिल्ली से जबलपुर जाने वाली दो और ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान कर दिया गया है.
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे काम के कारण रेल यात्रियों की परेशानी थोड़ी और बढ़ने वाली है. रेलवे ने दिल्ली से जबलपुर जाने वाली दो और ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान कर दिया गया है.
यात्रियों को भेजा जा रहा है ये मैसेज
इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. रेलवे ने अधिकारियों का कहना है कि डेटाबेस में भी ट्रेनों के कैंसिलेशन से संबंधित जानकारी फीड की जा रही है. ऐसे में जिन पैसेंजरों ने ट्रेन में रिजर्वेशन कराया होगा उन सभी को इस बारे में मैसेज भेजा जा रहा है. इसके अलावा स्टेशनों पर अनाउंसमेंट भी की जा रही है.
कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया
वेस्ट सेंट्रल रेलवे की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित का कहना है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन के ऑपरेटिंग सिस्टम का रिमॉडलाइजेशन किया जा रहा है. यह काम अब लास्ट फेज में है. कुछ और ट्रेनों को भी कैंसल किया जा रहा है.
निजामुद्दीन- जबलपुर मध्यप्रदेश संपर्कक्रांति रहेगी कैंसिल
निजामुद्दीन- जबलपुर मध्यप्रदेश संपर्कक्रांति को 22 व 24 अगस्त और अटारी जबलपुर स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त को दिल्ली में कैंसिल रहेगी. सीपीआरओ का कहना है कि पैसेंजर को पूरा रिफंड किया जाएगा.वहीं रेलवे ने भोपाल मंडल की 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, 07 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है जबकि 18 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है.