रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देशवासियों को 1 और सौगात दी है. दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण न्यू बिलासपुर-मनाली रेलवे लाइन बिछा रहा है. यह दुनिया की सबसे ऊंची रेलवे लाइन होगी. इससे हिमाचल और कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. दिल्ली-लेह की यात्रा आधे समय में पूरी होगी. रेल मंत्री ने यह जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधा हो जाएगा सफर का समय

इस रेल लाइन पर ट्रेन सेवा चालू होने के बाद सफर का समय 40 घंटे से घटकर 20 घंटे पर आ जाएगा. ट्रेन बिलासपुर से शुरू होगी और मनाली होते हुए लेह पहुंचाएगी. बीच में डेबरिंग और खारू स्‍टेशन भी पड़ेगा. यह रेल लाइन 465 किमी लंबी है. ट्रेन की रफतार 75 किमी प्रति घंटा होगी. रास्‍ते में 27.4 किमी की टनल भी बनाई जाएगी. सफर के दौरान करीब 124 बड़े पुल पड़ेंगे.

 

15 फरवरी से दौड़ेगी train 18

यह भी खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली इंजनरहित ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Train 18) को 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन 18 को वंदे भारत एक्सप्रेस नाम दिया था. उसे चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में तैयार किया गया है. यह दिल्ली राजधानी मार्ग के एक खंड पर परीक्षण के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार हासिल कर भारत की सबसे तीव्र ट्रेन बन गयी. 16 डिब्बे वाली यह ट्रेन 30 साल पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी तथा दिल्ली एवं वाराणसी के बीच चलेगी.