Indian Railways: रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद भी टिकट कैंसिल पर मिलेगा पैसा, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
रेलवे का चार्ट बन जाने के बाद भी आप टिकट कैंसिल करा सकते हैं और आपको टिकट का रिफंड भी प्राप्त हो जाएगा. पहले चार्ट बनने के बाद रिफंड का दावा नहीं कर सकते थें लेकिन, अब नियमों में बदलाव कर दिया गया है.
Indian Railways: क्या आप जानते हैं कि रेलवे का रिजर्वेशन चार्ट बन जाने के बाद भी आप टिकट कैंसिल करा सकते हैं. इसके साथ ही आपको टिकट का रिफंड भी प्राप्त हो जाएगा. कई बार किसी जरुरी कारण से हम तय डेट पर ट्रेवल नहीं करते हैं. हमें अचानक से टिकट कैंसिल कराना पड़ता है. कई बार कंफर्म टिकट न मिलने की वजह से लोग रेलवे की कन्फर्म टिकट पाने के लिए महीनों पहले रिजर्वेशन करा लेते हैं. लेकिन कई बार टिकट कैंसिल करानी पड़ती है. लेकिन रेलवे के नए नियम के अनुसार, अब चार्ट बनने के बाद भी अगर आप टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको इसका रिफंड आसानी से मिल जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है नया नियम
IRCTC ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि अगर किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराई है तो वह टिकट डिपॉजिट रसीद यानी TDR ऑनलाइन जमा करके रिफंड प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए हम आपको आसान तरीकों से बताते हैं कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग और रेलवे चार्ट बनने के आप कैसे टिकट कैंसिल कर सकते हैं.अगर आपने चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल किया है तो ऐसी स्थिति में रिफंड पाने के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर क्लिक करना होगा.
ऐसे मिलेगा रिफंड
- ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in जाएं.
- अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
- इसके बाद My Account ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर My Transaction ऑप्शन को चुनें .
- My Transaction ऑप्शन में आपको TDR फाइल करने का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
- इस ऑप्शन के चुनाव पर आपको कैंसिल टिकट की जानकारी दिखेगी.उसमें से कैंसिल टिकट के ऑप्शन को चुने.
- इसके बाद आपको रिजर्वेशन कराते वक्त की सभी जानकारी दिखेगी.
- इसके बाद आपको ट्रेन नंबर और Captcha फिल करना होगा.
- इसके बाद रिजर्वेशन कराते वक्त जिस नंबर को फिल किया होगा उस पर ओटीपी आएगा जिसे आप दर्ज करें.
- इसके बाद आखिर में आपको रिफंड राशि मिलेगी.TDR फाइल होने के बाद आपके मोबाइल पर एक Confirmation मैसेज आ जाएगा.
- इसके बाद कुछ दिनों में आपको रिफंड मिल जाएगा.