15 मई से मिलेंगे रेलवे के ये ticket, दूसरे स्टेशनों के लिए भी चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
Lockdown में यहां-वहां फंसे लोगों को अपने घर जाने के लिए Indian railways ने स्पेशल AC Train चलाई है.
Lockdown में यहां-वहां फंसे लोगों को अपने घर जाने के लिए Indian railways ने स्पेशल AC Train चलाई है. 12 मई से शुरू हुई ट्रेन सर्विस में अलग-अलग राज्यों के लिए नई दिल्ली स्टेशन से up और down की ट्रेन चलाई गई है. इस बीच, यह भी खबर है कि Indian railways शुक्रवार से वेटिंग टिकटों (Waiting ticket) की बुकिंग भी शुरू करेगा. साथ ही कुछ और स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है, जिनमें sleeper coach भी होंगे.
अब क्या होगा
15 मई IRCTC साइट या ऐप पर वेटिंग टिकट भी मिलेंगे. अब तक सिर्फ कन्फर्म टिकट बुक हो रहे हैं. AC स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट वाले टिकट 22 मई या उसके बाद की journey के लिए होंगे.
बता दें कि दिल्ली से देश के 15 अलग-अलग शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. इसके साथ ही रेलवे ने गुरुवार को कहा कि 30 जून तक बुक की गई सभी ट्रेन टिकटें रद्द कर दी गई हैं और इसका पूरा पैसा रिफंड कर दिया गया है. हालांकि रेलवे ने कहा है कि स्पेशल और श्रमिक ट्रेनें पहले की तरह जारी रहेंगी. रेलवे बोर्ड के यात्री विपणन निदेशक की अधिसूचना में कहा गया है कि mail, Express, Passenger ट्रेन सेवाएं cancel कर दी गई हैं.
Zee Business Live TV
उन्होंने बताया कि 30 जून, 2020 तक के लिए ट्रेनों के लिए बुक सभी टिकट cancel किए जा सकते हैं और इनका पूरा पैसा वापस किया जाएगा. रेलवे ने मंगलवार से 15 जोड़ी स्पेशल राजधानी ट्रेनें शुरू की हैं. इससे पहले फंसे हुए प्रवासी कामगारों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 1 मई से शुरू की गई थीं.
रेलवे ने 24 मार्च से पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को cancel कर दिया था. पूरे देश में जरूरी माल की आपूर्ति करने के लिए केवल माल और विशेष पार्सल ट्रेनें और अब श्रमिक और विशेष ट्रेनें ही चल रही हैं.
जो ट्रेनें चली हैं, उनमें नई दिल्ली से हावड़ा वाया कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, गया, धनबाद और आसनसोल शामिल है. दूसरी गाड़ी नई दिल्ली से राजेंद्र नगर के लिए चली है. यह ट्रेन बीच में कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय और पटना जंक्शन पर रुकती है. उसी तरह नई दिल्ली से जम्मूतवी के लिए ट्रेन चल रही है.