ट्रेन से राजस्थान का सफर होगा और आसान, रेलवे ने इस ट्रेन को रत्नगढ़ तक चलाया
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लुधियाना से चूरू के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 54604/54605 की सेवाओं को रत्नगढ़ तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन की सेवाओं को रविवार 17.11.2019 से रत्नगढ़ तक बढ़ाया जा रहा है.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लुधियाना से चूरू के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 54604/54605 की सेवाओं को रत्नगढ़ तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन की सेवाओं को रविवार 17.11.2019 से रत्नगढ़ तक बढ़ाया जा रहा है.
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
रेलगाड़ी संख्या 54604 लुधियाना-चूरू पैसेंजर रेलगाड़ी चूरू से रात 11.58 बजे चलकर अगले दिन रात 01.10 बजे रत्नगढ़ पहुँचेगी. वापसी में ट्रेन नम्बर 54605 रत्नगढ़-लुधियाना पैसेंजर रेलगाड़ी रत्नगढ़ से सुबह 03.50 बजे चलकर सुबह 04.50 बजे चूरू पहुँचेगी. यहां से सुबह 05.15 बजे ही ये ट्रेन अपनी आगे की यात्रा लुधियाना के लिए रवाना हो जाएगी. दोपहर 02.15 बजे ये ट्रेन लुधियाना पहुँचेगी. दोनों दिशाओं में इस रेलगाड़ी की सेवाओं को 17.11.2019 से बढ़ाया जाएगा.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
लुधियाना से रत्नगढ़ के बीच चलाई जाने वाली इस पैसेंजर ट्रेन को चूरू से रत्नगढ़ के बीच दिपोलसर, जुहारपुरा तथा मोलीसर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रोका जाएगा.
रेलवे ने चलाई ये स्पेशल ईएमयू ट्रेन
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भोड़वाल माजरी में आयोजित होने वाले निरंकारी सन्त समागम के दौरान रेलयात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए 20.11.2019 तक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से पानीपत के बीच एक स्पेशल EMU ट्रेन 04071/04072 चलाने का फैसला लिया है.
ये होगा इस स्पेशल ट्रेन का शिड्यूल
ट्रेन नम्बर 04071 पुरानी दिल्ली -पानीपत EMU स्पेशल रेलगाड़ी पुरानी दिल्ली से सुबह 09.00 बजे चलेगी. उसी दिन सुबह 11.00 बजे ये ट्रेन पानीपत पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नम्बर 04072 पानीपत- पुरानी दिल्ली EMU स्पेशल ट्रेन पानीपत से रात 10.40 बजे चलकर अगले दिन रात 00.25 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से पानीपत के बीच चलाई गई ये विशेष रेलगाड़ी रास्ते में सब्जी मंड़ी और भोड़वाल माजरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.