रेलवे ने गोवा के लिए चलाई ये खास ट्रेन, जानिए क्या होगा शिड्यूल
Indian Railways Alert: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से कर्नाटक में स्थित कारवार रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन चलाई है. ये रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 16595/16596 नियमित तौर पर सप्ताह के सातों दिन चलाई जाएगी. ये ट्रेन नीलमंगला- श्रवनबेलागोला से होते हुए चलाई जाएगी. वहीं ट्रेन संख्या 06551/06552 को कारवार से वास्कोडिगामा के लिए चलाया गया है.
Indian Railways Alert: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से कर्नाटक में स्थित कारवार रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन चलाई है. ये रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 16595/16596 नियमित तौर पर सप्ताह के सातों दिन चलाई जाएगी. ये ट्रेन नीलमंगला- श्रवनबेलागोला से होते हुए चलाई जाएगी. वहीं ट्रेन संख्या 06551/06552 को कारवार से वास्कोडिगामा के लिए चलाया गया है. ये स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित होगी.
ये होगा शिड्यूल
गाड़ी संख्या 16595 को यशवंतपुर से कारवार रेलवे स्टेशन के लिए नियमित तौर पर चलाया जाएगा. ये ट्रेन यशवंतपुर से 08 मार्च 2020 से शाम 6.45 बजे चलाई जाएगी. ये ट्रेन कारवार अगले दिन सुबह 8.25 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन 16596 कारवार - यशवंतपुर के बीच 08 मार्च 2020 से कारवार से शाम 06 बजे चलेगी. ये ट्रेन अगले दिन सुबह 08 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
रास्ते में ये ट्रेन चिकबनवर, हसन, शक्लेशपुर, सुब्रमणयम रोड, कनिउरू हॉल्ट, बंटवाल, सुरतखल, मुल्की, उडुप्पी, बरकुर, कुंडापुर, भट्कल, मुरदेश्वर, गोकामा रोड और अंकोला सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी.
गोवा के लिए स्पेशल ट्रेन
South Western Railway (SWR) ने शनिवार को गोवा के लिए ट्रेन चलाने का ऐलान किया. चिकमंगलूर और कारवार के लोग इस ट्रेन की मांग काफी समय से कर रहे थे. इस ट्रेन को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश सी आंकड़ी ने हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन यशवंतपुर से कारवार होते हुए वास्कोडिगामा जाएगी. इस ट्रेन में एलएचबी (Linke Hoffman Busche) कोच लगे हुए हैं. ऐसे में इस में यात्रियों की यात्रा बहुत अरामदायक होगी. इस ट्रेन में यात्रियों को सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक जगह मिलेगी. वहीं इस ट्रेन का डिजाइन भी काफी अधुनिक है. इस ट्रेन को शुरू किए जाने से इस इलाके के लोगों को काफी सुविधा होगी.