आज रात बंद रहेगी रेलवे की ये सर्विस, टिकट बुकिंग और पूछताछ में आएगी दिक्कत
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने पैसेंजर रिवर्जेशन सिस्टम (PRS) को तकनीकी कारणों से 03 घंटा 15 मिनट के लिए बंद रखने का फैसला लिया है. 'स्टैटिक एवं डायनामिक डाटाबेस कम्प्रेशन' का काम करने के लिए रेलवे ने 17.08.2019 को रात 11.45 बजे से 18.08.2019 को सुबह 03.00 बजे तक 3 घंटा 15 मिनट के लिए दिल्ली पीआरएस (कम्प्यूट्रीकृत आरक्षण प्रणाली) को अस्थाई तौर पर बंद रखने का फैसला लिया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने पैसेंजर रिवर्जेशन सिस्टम (PRS) को तकनीकी कारणों से 03 घंटा 15 मिनट के लिए बंद रखने का फैसला लिया है. 'स्टैटिक एवं डायनामिक डाटाबेस कम्प्रेशन' का काम करने के लिए रेलवे ने 17.08.2019 को रात 11.45 बजे से 18.08.2019 को सुबह 03.00 बजे तक 3 घंटा 15 मिनट के लिए दिल्ली पीआरएस (कम्प्यूट्रीकृत आरक्षण प्रणाली) को अस्थाई तौर पर बंद रखने का फैसला लिया है.
बंद रहेंगी ये सेवाएं
जब तक यह काम किया जाएगा तब तक पीआरएस के बंद रहने से दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं जैसे टिकटों का रिजर्वेशन, इंटरनेट बुकिंग सेवा, रेलवे की हेल्पलाइन सेवा 139 और ई.डी.आर सेवाएं बंद रहेंगी.
करेंट काउंटर पर नहीं मिलेगी सुविधा
जिस दौरान रेलवे के PRS सिस्टम में तकनीकी काम चल रहा होगा उस दौरान करेंट काउंटर से न तो टिकट की बुकिंग होगी और न ही टिकट कैंसिल कराया जा सकेगा. ऐसे में इस समय से पहले ही टिकट कैंसिल करा लें तो बेहतर होगा.
आज कैंसिल हैं इतनी ट्रेनें
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने शनिवार को 391 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आप भी रेल यात्रा करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें. जिन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है उनमें सबसे अधिक पैसेंजर ट्रेनें हैं. रेलवे की ओर से कुछ मेल व कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया गया है.