Chhath Special Trains: दिवाली-छठ पर घर जाना है तो न हों परेशान, रेलवे ने कर दिया इन ट्रेनों में कंफर्म सीट का इंतजाम
Indian Railway Diwali Chhath Puja Special Trains: दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को देखते हुए रेलवे कई सारी पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रही है.
Indian Railway Diwali Chhath Puja Special Trains: दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार बस आने ही वाले हैं. इस दौरान भारी संख्या में लोग ट्रेनों से अपने घर जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में आम समय के मुकाबले कई गुना तक भीड़ बढ़ जाती है. पैसेंजर्स को इस समस्या से राहत देने के लिए रेलवे लगातार फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाती है. जिससे उन्हें कंफर्म सीट मिलने में कोई प्रॉब्लम न हो. ऐसे ही सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने बताया कि वो 3 जोड़ी ट्रेनों में 70 फेरे चलाने वाले हैं. आइए जानते हैं इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का पूरा रूट और शेड्यूल.
चल रही हैं ये छठ स्पेशल ट्रेनें
रेलवे नीचे दिए गए विवरण के अनुसार यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए दिवाली और छठ त्योहारों के लिए 70 अतिरिक्त त्योहार विशेष ट्रेन सेवाएं चलाएगा:
वलसाड-दानापुर साप्ताहिक विशेष (16 सेवाएं)
09025 विशेष दिनांक 6.11.2023 से 25.12.2023 (8 ट्रिप) तक प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे वलसाड से रवाना होगी और अगले दिन 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
09026 विशेष दिनांक 7.11.2023 से 26.12.2023 (8 ट्रिप) तक प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 21.30 बजे वलसाड पहुंचेगी.
हॉल्ट: वलसाड, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर.
संरचना: एक वातानुकूलित 2-टियर, तीन वातानुकूलित -3 टियर, 12 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें दो सामान सह गार्ड ब्रेक वैन (22 आईसीएफ कोच) शामिल हैं.
उधना-मंगलुरु जंक्शन द्वि-साप्ताहिक विशेष (36 सेवाएं)
09057 विशेष दिनांक 3.11.2023 से 31.12.2023 (18 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को उधना से 19.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 19.10 बजे मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी.
09058 विशेष दिनांक 4.11.2023 से 1.1.2024 (18 ट्रिप) तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार को मंगलुरु जंक्शन से 21.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 21.30 बजे उधना पहुंचेगी.
हॉल्ट: उधना, वलसाड, वापी, पालघर, वसईरोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली , मडगांव जंक्शन, कैनाकोना, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमता, मुर्देश्वर, भटकल, मूकम्बिका रोड बिंदूर, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की, सुरथकल और मंगलुरु जंक्शन.
संरचना: एक वातानुकूलित 2-टियर, तीन वातानुकूलित -3 टियर, 12 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें दो सामान सह गार्ड ब्रेक वैन (22 आईसीएफ कोच) शामिल हैं.
इंदौर-पुणे साप्ताहिक विशेष (18 सेवाएं)
09324 विशेष दिनांक 1.11.2023 से 27.12.2023 (9 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को 11.15 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन 03.10 बजे पुणे पहुंचेगी.
09323 विशेष दिनांक 2.11.2023 से 28.12.2023 (9 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरुवार को पुणे से 05.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.55 बजे इंदौर पहुंचेगी.
हॉल्ट: इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, कल्याण, लोनावला और पुणे.
संरचना: एक वातानुकूलित 2-टियर, तीन वातानुकूलित -3 टियर, 12 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें दो सामान सह गार्ड ब्रेक वैन (22 आईसीएफ कोच) शामिल हैं.
कैसे होगी बुकिंग
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि विशेष ट्रेनों के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर तुरंत शुरू होगी. उपरोक्त विशेष ट्रेनों के ठहराव एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर देंखें या NTES ऐप डाउनलोड करें.