रेलवे का बड़ा कदम! IIT मद्रास के साथ मिलकर बना रहा है 'स्वदेशी' हाइपरलूप
Indian Railway HYPERLOOP Project: रेलवे मंत्रालय का कहना है कि भारत के Carbon Neutral और कम ऊर्जा खपत के लक्ष्य में इससे मदद मिलेगी.
Indian Railway HYPERLOOP Project: देश में रेल के सफर को फास्ट, आसान और आधुनिक बनाने की दिशा में भारतीय रेलवे ने एक और पहल की है. हाईस्पीड, बुलेट ट्रेन के बाद अब रेलवे 'स्वदेशी' हाइपरलूप (HYPERLOOP) पर काम कर रहा है. आईआईटी मद्रास के तकनीकी सहयोग के साथ मिलकर रेलवे यह प्रोजेक्ट डेवलप कर रहा है. इस पर सरकार की ओर से 8.4 करोड़ रुपये की मदद देगी.
2017 में शुरू हुई चर्चा
देश में हाइपरलूप तकनीक की चर्चा पहली बार नहीं हो रही है. इससे पहले, देश में साल 2017 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हाइपरलूप को लेकर चर्चा शुरू की थी. तब से रेलवे और हाइपरलूप वन के बीच प्रस्तावित परियोजना पर कई दौर की बातचीत हुई.
क्या है HyperLoop?
हाइपरलूप ऐसी तकनीक है जिसमें कम दबाव वाली ट्यूब में चुंबकीय क्षेत्र का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से बिना friction के लोगों और मालको तेज गति से लाया-ले जाया जा सकेगा. रेलवे मंत्रालय का कहना है कि भारत के Carbon Neutral और कम ऊर्जा खपत के लक्ष्य में इससे मदद मिलेगी.