वॉकी-टॉकी की कमी से जूझ रहे हैं लोको पायलट और गार्ड, रेलवे बोर्ड ने सभी जोन, मंडलों को दिया ये आदेश
Railway Walkie Talkie: रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और मंडलों को वीएचएफ (वेरी हाई फ्रीक्वेंसी) हैंडसेट के रखरखाव और कमी के मुद्दे का समाधान करने का निर्देश दिया है. वीएचएफ हैंडसेट को आम बोलचाल की भाषा में वॉकी-टॉकी कहते हैं.
![वॉकी-टॉकी की कमी से जूझ रहे हैं लोको पायलट और गार्ड, रेलवे बोर्ड ने सभी जोन, मंडलों को दिया ये आदेश](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/07/04/184510-railway-pti.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Railway Walkie Talkie: रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और मंडलों को वीएचएफ (वेरी हाई फ्रीक्वेंसी) हैंडसेट के रखरखाव और कमी के मुद्दे का समाधान करने का निर्देश दिया है. वीएचएफ हैंडसेट को आम बोलचाल की भाषा में वॉकी-टॉकी कहते हैं जिनका इस्तेमाल लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर और सुरक्षित ट्रेन परिचालन से जुड़े अधिकारी एक दूसरे से संचार करने के लिए करते हैं.
वॉकी-टॉकी की कमी झेल रही रेलवे
बोर्ड के निर्देश से पहले विभिन्न जोन एवं मंडलों के सुरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों ने वीएचएफ सेट की ‘दयनीय स्थिति’ और कमी को लेकर लिखित शिकायत अपने-अपने विभागाध्यक्षों से की थी. रेलवे बोर्ड ने अप्रैल 2022 में जोन को गुणवत्ता वाले वॉकी-टॉकी सेट की कमी को दूर करने के लिए अन्य उपायों के साथ-साथ चालक दल के लिए वीएचएफ सेट खरीदने का परामर्श दिया था.
बोर्ड ने की वॉकी-टॉकी की मांग
बोर्ड ने 26 जून को लिखे पत्र कहा, "हालांकि, यह देखा गया है कि कुछ रेलवे जोन चालक दल के लिए वीएचएफ सेट की कमी का सामना कर रहे हैं."
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
इसमें कहा गया है कि ट्रेन परिचालन के लिए वीएचएफ संचार बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी अनुपलब्धता एक गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय है. बोर्ड ने गुणवत्तापूर्ण वीएचएफ सेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कई निर्देश दिए. इस बीच, विभिन्न रेलवे जोन के कई गार्ड और ट्रेन चालकों ने वीएचएफ सेट की दयनीय स्थिति के बारे में शिकायत की है.
खराब हालत में हैं वॉकी टॉकी
नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (NFIR) के सहायक महासचिव अशोक शर्मा ने कहा, "वीएचएफ सेट का रखरखाव बहुत खराब और दयनीय है. इसके कारण इन उपकरणों का उपयोग करने वाले परिचालन कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अक्सर, ट्रेन संचालन के दौरान ये खराब हो जाते हैं, जिससे चालकों और गार्ड को भारी परेशानी होती है."
ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल की झांसी शाखा ने भी अपने मंडल में वीएचएफ सेट की खराब कार्यप्रणाली को उजागर किया है. संगठन ने कहा, ‘‘वॉकी-टॉकी सेट की स्थिति दयनीय है, क्योंकि उनकी बैटरी एक बार इस्तेमाल करने के बाद खत्म हो जाती हैं.
09:25 PM IST