रेलवे ने छठ और दिवाली के लिए तीन और विशेष गाड़ियां घोषित कीं, इन राज्यों तक पहुंचाएंगी ये ट्रेनें
छठ और दिवाली पर यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने 3 और नई रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. एक रेलगाड़ी गोरखपुर से मुम्बई के बीच चलाई गई है.
छठ और दिवाली पर यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने 3 और नई रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. एक रेलगाड़ी गोरखपुर से मुम्बई के बीच चलाई गई है. वहीं एक गाड़ी छपरा से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी. एक गाड़ी रामनगर से हावड़ा के बीच चलाई गई है.
मुम्बई से गोरखपुर के बीच चलाई गई विशेष गाड़ी
रेलवे ने त्योहारों के दौरान मुम्बई से गोरखपुर के बीच एक सुपर फास्ट साप्ताहिक रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी 20 अक्टूबर से 17 नवम्बर के बीच चलेगी. गोरखपुर से यह गाड़ी प्रत्येक शनिवार को चलेगी. वहीं मुम्बई से इस गाड़ी को 21 अक्टूबर से 18 नवम्बर के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी. यह गाड़ी कुल 10 फेरे लगाएगी. रास्ते में यह गाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, उरई, झाँसी, भोपाल, इटारसी, भुसावल, इगतपुरी तथा कल्याण स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
छपना से आनंद विहार के बीच विशेष गाड़ी
रेलवे ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन से छपरा के बीच एक विशेष रेलगाड़ी घोषित की है. ये गाड़ी साप्ताहिक तौर पर चलेगी. छपरा से यह गाड़ी 23 अक्टूबर से 20 नवम्बर के बीच प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. वहीं आनंद विहार रेलवे स्टेशन से यह गाड़ी 24 अक्टूबर से 21 नवम्बर के बीच प्रत्येक बुधवार को चलेगी. यह गाड़ी भी कुल 10 फेरे लगाएगी. रास्ते में यह गाड़ी सीवान, थावे, तमकुही रोड, पडरोना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली तथा मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
रामनगर से हावड़ा के बीच चली विशेष ट्रेन
रेलवे ने मांग को देखते हुए रामनगर से हावड़ा के बीच साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. रामनगर से यह रेलगाड़ी 19 अक्टूबर से 16 नवम्बर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. वहीं हावड़ा से यह गाड़ी 21 अक्टूबर से 18 नवम्बर के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी. यह गाड़ी कुल 12 फेरे लगाएगी. रास्ते में यह गाड़ी काशीपुर, बाजपुर, लालकुआँ, पंतनगर, किच्छा, बहेडी, भेाजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली, सीतापुर छावनी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोडा, थावे, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरे, बरौनी, क्यूल, झाझा, जसीडीह, माधोपुर, आसनसोल, दुर्गापुर तथा वर्धमान स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.