बंगाल जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे की तरफं से मिली ये बड़ी सौगात
रेलवे ने दिवाली और छठ पर घर जाने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए पूर्व की ओर दो विशेष रेलगाड़ियां चलाई हैं. ये दोनों गाड़ियां बंगाल तक जाएंगी. एक रेलगाड़ी जहां मालदा तक चलाई गई है वहीं दूसरी सियालदह तक चलेगी.
रेलवे ने दिवाली और छठ पर घर जाने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए पूर्व की ओर दो विशेष रेलगाड़ियां चलाई हैं. ये दोनों गाड़ियां बंगाल तक जाएंगी. एक रेलगाड़ी जहां मालदा तक चलाई गई है वहीं दूसरी सियालदह तक चलेगी. रास्ते में यह गाड़ी बिहार व उत्तर प्रदेश होते हुए गुजरेगी. ऐसे में बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिलेगी. इन रेलगाड़ियों में मंगलवार शाम से बुकिंग शुरू होने की संभावना है.
विशेष रेलगाड़ियों की ये है डिटेल
सियालदह के लिए विशेष रेलगाड़ी
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सियालदह के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी 10 फेरे लगाएगी. सियालदह से यह गाड़ी 20 अक्टूबर से 17 नवम्बर के बीच हर शनिवार को चलायी जाएगी. वहीं आनंद विहार रेलवे स्टेशन से यह रेलगाड़ी 21 अक्टूबर से 18 नवम्बर के बीच हर रविवार को चलायी जाएगी. रास्ते में यह गाड़ी वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंग्शन, इलाहाबाद व कानपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
मालदा के लिए विशेष रेलगाड़ी
रेलवे ने त्योहारों में पूर्व की ओर जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार से मालदा के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी 22 अक्टूबर से 19 नवम्बर के बीच हर सोमवार को मालदा से चलेगी. वहीं हरिद्वार से यह गाड़ी 23 अक्टूबर से 20 नवम्बर के बीच हर मंगलवार को चलेगी. रास्ते में यह गाड़ी न्यू फरक्का, साहिबगंज, काहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, मोकामा, बखतियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंग्शन, वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद व लक्सर स्टेशनों से हो कर गुजरेगी.