India vs SA T20: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, दिल्ली मेट्रो ने बदला लास्ट ट्रेन का समय, यहां देखिए टाइम टेबल
India vs SA T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने 9 जून को अपने आखिरी मेट्रो ट्रेन के समय को आगे बढ़ाया है.
India vs SA T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के कारण 9 जून को पैसेंजर्स की भारी भीड़ी को देखते हुए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने अपने सभी रूट्स पर अंतिम ट्रेन के समय को लगभग 30 मिनट से लेकर 45 मिनट तक बढ़ाने का फैसला किया है. इससे क्रिकेट लवर्स मैच (India vs South Africa T20 Series) के खत्म होने के बाद आसानी से अपने घरों तक जा सकेंगे. दिल्ली मेट्रों (Delhi Metro) के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए 48 अतिरिक्त ट्रिप लगाए जाएंगे.
दर्शकों को होगी सहूलियत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Ferozshah Kotla Ground) में होने वाली T-20 क्रिकेट में के दर्शकों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो ने अपनी आखिरी ट्रेन के समय में सभी लाइनों (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर) में मामूली बदलाव किया है.
यह स्टेडियम वायलेट लाइन पर दिल्ली गेट और IIT मेट्रो स्टेशनों के पास है, जो कश्मीरी गेट और राजा नाहर सिंह स्टेशनों को जोड़ता है.
DMRC ने कहा, "मैच खत्म होने के बाद इन नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक भीड़ की उम्मीद में, दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन के समय को लगभग 30-45 मिनट बढ़ाकर अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं (लगभग 48) कर रही है. इससे दर्शकों को मेट्रो का उपयोग करके अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी."
Zee Business Hindi Live यहां देखें
ये सभी रूट्स हैं शामिल
मेट्रो कॉरिडोर में रेड लाइन (रिठाला-शहीद स्थल न्यू बस अड्डा), येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर), ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर-21-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी / वैशाली), पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) और मैजेंटा लाइन (जनकपुरी (पश्चिम) - बॉटनिकल गार्डन) शामिल हैं.
टर्मिनल मेट्रो स्टेशनों से अंतिम ट्रेनें, औसतन लगभग 11:30 बजे और आधी रात के बीच निकलती हैं.