Mitali Express train News: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरी यात्री ट्रेन सेवा शुरू होने को तैयार है. यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चला करेगी.  'मिताली एक्सप्रेस' नामक इस ट्रेन का टाइम टेबल रेलवे द्वारा जारी कर दिया गया है. आने वाले समय में भारत और बांग्लादेश के संबंधों को मजबूत बनाने में 'मिताली एक्सप्रेस' अहम भूमिका निभा सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर मार्च 2020 में कोलकाता और बांग्लादेश के शहरों के बीच ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. रेलवे बोर्ड ने ढाका से कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस बांग्लादेश रेलवे के रेक द्वारा और कोलकाता से कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे रेक के द्वारा 29 मई, 2022 को फिर से शुरू करने के आदेश जारी किए हैं.

डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाने के बाद शुरू होगी सेवाएं

एक जून को रेल भवन से भारत और बांग्लादेश के रेल मंत्रियों द्वारा मिताली एक्सप्रेस को डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाने के बाद एनजेपी-ढाका मिताली एक्सप्रेस की सेवाएं शुरू किये जाने की योजना है. उस दौरान बांग्लादेशी रेल मंत्री के भारत में होने की उम्मीद है. इस ट्रेन की टिकटों की बिक्री भी शुरू की जा चुकी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

रेलवे द्वारा जारी किया गया ट्रेन का टाइम टेबल

रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक ट्रेन संख्या 13132 न्यू जलपाईगुड़ी- ढाका छावनी मिताली एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को चलेगी. नियमित सेवा के दौरान ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 11:45 बजे (आईएसटी) रवाना होगी. यह ट्रेन हल्दीबाड़ी (भारत) 12.55 बजे (आईएसटी) पहुंचेगी और हल्दीबाड़ी से 13.05 बजे (आईएसटी) प्रस्थान करेगी. 

यह ट्रेन चिलाहाटी (बांग्लादेश) 13.55 बजे (बीएसटी) पहुंचेगी और चिलाहाटी से 14.25 बजे (बीएसटी) रवाना होकर ढाका छावनी (बीएसटी) 22:30 बजे पहुंचेगी.वापसी में ट्रेन संख्या 13131 ढाका छावनी- न्यू जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस भी सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को चलेगी. यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी 07:15 बजे (आईएसटी) पहुंचेगी.