मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
दिल्ली व आसपास के इलाको में रहने वाले लोगों को अगले दो दिन उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली व आसपास के इलाकों में सोमवार रात व मंगलवार को बारिश होने के आसार है.
दिल्ली व आसपास के इलाको में रहने वाले लोगों को अगले दो दिन उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली व आसपास के इलाकों में सोमवार रात व मंगलवार को बारिश होने के आसार है.
अगले दो दिन बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार दिल्ली व आसपास के इलाकों में सोमवार रात व मंगलवार को बारिश के आसार हैं. वहीं पूर्वी हवाएं भी अपने साथ नमी ले कर आएंगी. इसके चलते कुछ इलाकों में हल्की बारिश रह सकती है जबकि कुछ इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है.
इस वजह से बन रहे बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार मानसून रेखा अगले दो दिन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश होते हुए असम से होते हुए गुजरेगी. इसके चलते इन इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं. मंगलवार को कुछ जगहों पर अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. हालांकि दिल्ली व आसपास के इलाकों में बहुत तेज बारिश के आसार फिलहाल नहीं हैं.
गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार रात व मंगलवार को होने वाली बारिश से अधिकतम तापमान में कमी आएगी. अधिकतम तापमान गिर कर 33 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. ऐसे में दिल्ली व एनसीआर के आसपास के इलाकों में लोगों को उसम भरी गर्मी से राहत मिलेगी.