IRCTC के अधिकृत टिकट बुकिंग एजेंट बनिए और पाइए आकर्षक कमीशन
भारतीय रेलवे को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है. हर दिन भारतीय रेलवे से सवा दो करोड़ से अधिक लोग सफर करते हैं.
भारतीय रेलवे (Indian railways) को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है. हर दिन भारतीय रेलवे से सवा दो करोड़ से अधिक लोग सफर करते हैं. रेलवे से यात्रा करने के लिए करोड़ों लोग IRCTC से ऑनलाइन आरक्षित टिकट बुक करते हैं और ऐसे में आप IRCTC के अधिकृत टिकट बुकिंग एजेंट बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
IRCTC का अधिकृत बुकिंग एजेंट बनने के फायदे
1. एजेंट असीमित संख्या में IRCTC ई-टिकट बुक कर सकते हैं.
2. जारी किया गया टिकट आसानी से कैंसिल हो सकता है.
3. जनरल पब्लिक ओपनिंग के 15 मिनट बाद एजेंट तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.
4. रेलवे एजेंसी के लिए किसी भी ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है.
5. टिकट पर आपकी एजेंसी का विवरण प्रिंट होगा.
6. एजेंट को बुकिंग पोर्टल में सीधे लॉग-इन मिलता है.
7. रेलवे टिकट का किराया आपके वॉलेट से काटा जाता है, इसलिए टिकट तेजी से बुक होता है.
कितना लगेगा चार्ज
बुकिंग एजेंसी लेने के लिए IRCTC के दो प्लान हैं. पहले प्लान के तहत एक साल की एजेंसी के लिए 3999 रुपये देने होंगे. दूसरे प्लान के तहत दो साल की एजेंसी 6999 रुपये में मिलेगी. यानी 1000 रुपये की बचत होगी.
बुकिंग फीस
अगर आप हर महीने अधिकतम 100 टिकट बुक करते हैं तो प्रति टिकट 10 रुपये शुल्क देना होगा. 101 से 300 रुपये तक बुक करने पर प्रति टिकट 8 रुपये बुकिंग चार्ज लगेगा. 300 से अधिक टिकट बुक करने पर बुकिंग चार्ज घटकर प्रति टिकट 5 रुपये रह जाएगा.
कितना मिलेगा कमीशन
नॉन एसी क्लास के टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 20 रुपये का कमीशन दिया जाएगा. एसी क्लास के टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 40 रुपया कमीशन मिलेगा.
इसके अलावा एजेंट आईआरसीटीसी के जरिए फ्लाइट बुकिंग, बस बुकिंग, कैब या टैक्सी बुकिंग, टूर पैकेज बुकिंग और होटल बुकिंग भी करा सकते हैं. रेलवे का कहना है कि हमेशा IRCTC अधिकृत बुकिंग एजेंट से ही टिकट लेना चाहिए. वर्ना आपका टिकट रद्द भी हो सकता है. इस लिंक https://www.irctc.co.in/eticketing/findAgents.jsf पर क्लिक करके अपने शहर के अधिकृत टिकट बुकिंग एजेंट के बारे में जाना जा सकता है.