Holi Special Trains: होली के त्योहार पर ट्रेनों के अंदर घर जाने वाले लोगों की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती है. खासकर उत्तर भारत की तरफ जाने वाली गाड़ियों पर इसका असर काफी ज्यादा होता है. पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने पैसेंजर्स की सुविधा तथा होली त्योहार के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी, सूरत-सूबेदारगंज और ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेनें का इंतजाम कर दिया है.

चल रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें

1. ट्रेन संख्‍या 09035/09036 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल (4 फेरे)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 20 और 27 मार्च, 2024 को चलेगी. 

इसी तरह, ट्रेन संख्या 09036 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को भगत की कोठी से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 21 और 28 मार्च, 2024 को चलेगी. 

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे. 

2. ट्रेन संख्या 09117/09118 सूरत- सूबेदारगंज स्पेशल (8 फेरे)

ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्‍येक शुक्रवार को सूरत से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी. यह ट्रेन 22, 29 मार्च और 05, 12 अप्रैल, 2024 को चलेगी. 

इसी तरह, ट्रेन संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल प्रत्येक शनिवार को सूबेदारगंज से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे सूरत पहुंचेगी. यह ट्रेन 23, 30 मार्च और 06, 13 अप्रैल, 2024 को चलेगी. 

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्‍यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच होंगे. 

3. ट्रेन संख्या 09523/09524 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल (2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल मंगलवार, 19 मार्च, 2024 को 10.00 बजे ओखा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल बुधवार, 20 मार्च 2024 को 13.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी.

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर और रेवाडी स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

कैसे होगी बुकिंग

ट्रेन संख्‍या 09035, 09117 एवं 09523  की बुकिंग 11 मार्च, 2024  से सभी पीआरएस काउंटर और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी. उपर्युक्‍त ट्रेनें विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी. ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.