Holi weekly special train Secundrabad-Danapur: होली का त्योहार अपनों के साथ मनाने में ही आनंद आता है. इसी कारण होली की छुट्टियों में ट्रेन पर कन्फर्म सीट के लिए महीनों पहले से ही वेटिंग शुरू हो जाती है. त्योहार में लोगों की सुविधा के मद्देनजर भारतीय रेलवे में कई होली स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. दक्षिण मध्य रेलवे ने होली के मौके पर तेलंगना के सिकंदराबाद से लेकर बिहार के दानापुर तक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. 

ये होगी ट्रेन की टाइमिंग्स 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण मध्य रेलवे की मुताबिक सिकंदराबाद से दानापुर तक जाने वाली ट्रेन की संख्या 07219 होगी. ये पांच मार्च 2023 (रविवार) को सिकंदराबाद से सुबह 10 बजे निकलेगी. ये सोमवार छह मार्च को रात आठ बजकर 30 मिनट पर दानापुर पहुंचेगी. वहीं, दानापुर से वापस सिकंदराबाद नौ मार्च 2023 को जाएगी. ट्रेन संख्या 07220 नौ मार्च 2023 (गुरुवार) को रात आठ बजकर 50 मिनट पर दानापुर से निकलेगी. शनिवार (11 मार्च) को चार बजकर 40 मिनट को सिकंदराबाद पहुंचेगी.   

इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन 

दक्षिण मध्य रेलवे के मुताबिक सिकंदराबाद और दानापुर जाने वाली ट्रेन कई स्टॉप पर रुकेगी. ये ट्रेन काजीपेट, पेद्दापल्ली, रामागुंडम, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बलहर्षा, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिओकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन, बक्सर और आरा में रुकेगी. इन ट्रेन में सेकंड क्लास, स्लीपर ट्रेन, ए.सी टायर 1, ए.सी टायर 2, ए.सी टायर तीन कोच होंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

आपको बता दें कि होली का त्योहार इस साल आठ मार्च (बुधवार) को मनाया जा रहा है. इससे पहले भी रेलवे होली पर कई स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर चुका है.