Holi Special Trains: होली का त्योहार बस आ ही गया है. ऐसे में लोगों घर जाने के लिए लगातार ट्रेन टिकट की तलाश में हैं. पैसेंजर्स की सहूलियत और ट्रेनों में भारी भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने भी अपनी तैयारी कर ली है. रेल मंत्रालय ने बताया कि होली पर सभी को घर पहुंचाने के लिए रेलवे लगातार फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चला रही है. अभी तक रेलवे के अलग-अलग जोन में 540 होली स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा चुका है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रेल (Indian Railways) की ओर से होली के इस त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को व्‍यवस्थित रखने के लिए 540 ट्रेन सेवाएं संचालित की जा रही हैं.

रेलवे चला रही है 540 होली स्पेशल ट्रेन

S.NO. रेलवे सर्विस संख्या
1 CR 88
2 ECR 79
3 ER 17
4 ECoR 12
5 NCR 16
6 NER 39
7 NFR 14
8 NR 93
9 NWR 25
10 SCR 19
11 SER 34
12 SECR 4
13 SR 19
14 SWR 6
15 WCR 13
16 WR 62
  कुल सर्विस 540

इन रूट्स पर चल रही है स्पेशल ट्रेन

इन ट्रेनों द्वारा दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर, दुर्ग-पटना, बरौनी-सूरत आदि जैसे रेलवे मार्गों पर देश भर के प्रमुख गंतव्यों को जोड़ने की योजना बनाई गई है.

पैसेंजर्स की सिक्योरिटी के लिए किया काम

अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए टर्मिनस स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मचारियों की देखरेख में कतार बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं.

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. ट्रेनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है. ट्रेन सेवा में किसी भी व्यवधान को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए विभिन्न अनुभागों में कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की प्लेटफॉर्म नंबरों के साथ लगातार और समय पर घोषणा करने के उपाय किए गए हैं.