Holi Special Trains: होली की छुट्टियों में घर जाना है? आसानी से मिलेगा कन्फर्म रेलवे टिकट, जानिए कैसे
Holi Special Trains: होली के दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स की भारी भीड़ को देखते हुए कोंकण रेलवे ने कुछ होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है.
Holi Special Trains: होली के त्योहार में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में लोग त्योहार पर घर जाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं. हर साल भारी मात्रा में लोग होली पर कई राज्यों से अपने घर जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में लोगों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है. इस होली पर आपको घर जाने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि होली के आस-पास ट्रेनों में लोगो की भारी भीड़ को देखते हुई कई सारी होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) को चलाने की तैयारी कर रही है. इसमें यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई सारे राज्य शामिल हैं.
कोंकण रेलवे (Konkan Railway) ने बताया कि होली (Holi 2023) के त्योहार को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे के साथ मिलकर होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने जा रही है. इसमें गोवा के करमाली रेलवे स्टेशन से गुजरात के सूरत स्टेशन के बीच ये ट्रेनें चलाई जाएंगी.
होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train)
- गाड़ी संख्या - 09193 - करमाली सुपरफास्ट स्पेशल (Karmali Superfast Special) अपने स्पेशल किराए के साथ 7 मार्च, 2023 को गुजरात के सूरत से शाम 7.50 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 10.25 पर करमाली पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या - 09194 - करमाली-सूरत स्पेशल 8 मार्च, 2023 को शाम 4.20 बजे करमाली से निकलकर अगले दिन सुबह 8 बजे सूरत पहुंचेगी.
किन जगहों पर रूकेगी ट्रेन
ये होली स्पेशल ट्रेनें बीच में वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, मंगांव, खेड़, चिपलुन, सवड़ा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विल्लावडे रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशन पड़ने वाले हैं.
14 फरवरी से करा सकते हैं बुकिंग
कोंकण रेलवे ने बताया कि रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन होली स्पेशल ट्रेनों के लिए 14 फरवरी, 2023 से शुरू हो जाएगी. जिसके लिए पैसेंजर्स IRCTC के सभी रिजर्वेशन सेंटर से बुकिंग करा सकते हैं.