Indian Railways: रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत, होली से पहले इन रूटों पर शुरू होंगी स्पेशल ट्रेनें
Holi Special Trains 2022 List: रेलवे के इस फैसले से त्योहार के मौके पर यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है.
Holi Special Trains 2022 List: भारतीय रेलवे (Indian Railway) त्योहार के मौकों पर अक्सर लोगों की सहुलिय के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का काम करती रहती है. होली से पहले ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. भारतीय रेलवे ने कुछ पुरानी ट्रेनों को एक मार्च 2022 से चलाने की घोषणा की है, जबकि होली पर भीड़ को देखते हुए कुछ रूटों पर सुपरफास्ट ट्रेनों को भी चलाया जाएगा.
रेलवे के इस फैसले से त्योहार के मौके पर यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है. इन विशेष ट्रेनों की बुकिंग बुधवार यानी 2 मार्च, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर शुरू कर दी जाएगी. लिहाजा होली पर घर जाने वाले यात्री इन ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन आसानी से करा सकते हैं. इससे उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों को जाने वालों यात्रियों को भी आसानी होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
होली पर चलाई जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेनों की लिस्ट
-09039 मुंबई सेंट्रल से जयपुर के लिए 16 मार्च को रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
-09040 जयपुर से बोरीवली के लिए 17 मार्च को रात 9.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.10 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
-09035 बांद्रा टर्मिनस से की कोठी के लिए 16 मार्च को सुबह 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
-09036 भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस 17 मार्च को सुबह 11.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 4.15 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी
-09005 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस 14 मार्च को रात 9.45 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 10.30 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
-09006 भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस 16 मार्च को सुबह 10.10 बजे रवाना होगी. यह उसी दिन रात 11.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि ट्रेन नंबर 09039, 09035, 09005 और 09006 2 मार्च, 2022 से खुलेंगी. इसके अलावा, ये ट्रेनें विशेष किराए पर पूरी तरह से आरक्षित होंगी.
पहले की तरह शुरू होगी इन ट्रेनों की सेवाएं
वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस,
वाराणसी- देहरादून जनता एक्सप्रेस,
नई दिल्ली-मालदाटाउन एक्सप्रेस,
लिच्छवी एक्सप्रेस,
छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस,
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस,
सारनाथ एक्सप्रेस,
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस,
आम्रपाली एक्सप्रेस,
हरिहरनाथ एक्सप्रेस,
शहीद एक्सप्रेस,
लिच्छवी एक्सप्रेस,
चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस.