Holi Special Train: होली का इंतजार पूरा देश कर रहा है. रंगों के इस त्योहार में घर जाने के लिए यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म सीटों के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. ऐसे में रेलवे ने कंफर्म सीटों का इंतजाम कर दिया है. महाराष्ट्र और गुजरात के कई रूट्स से स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. रेलवे ने ट्वीट कर कहा है कि त्योहारी सीजन के दौरान आरामदायक और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को इन विशेष सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. जानिए स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल.

Holi Special Train: बांद्रा टर्मिनस-वी लक्ष्मीबाई JHS सुपरफास्ट स्टेशन का टाइम टेबल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांद्रा टर्मिनस- वी लक्ष्मीबाई JHS सुपरफास्ट एक्सप्रेस 09 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 को हफ्ते में एक बार रवाना होगी. इस ट्रेन की कुल चार ट्रिप्स होगी. ट्रेन संख्या 02200 शनिवार को सुबह 5.10 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से रवाना होगी. ये वी. लक्ष्मीबाई JHS स्टेशन रविवार सुबह 5 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन बोरेवली, वापी सूरत, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, दाहोद, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, मक्सी, भैयवारा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, डबरा, दतिया स्टेशन पर रुकेगी.

Holi Special Train: उधना जंक्शन मंगलुरु स्पेशल ट्रेन, सूरत से करमाली ट्रेन का टाइम टेबल

उधना जंक्शन- मंगलुरु जंक्शन स्पेशल ट्रेन (09057) बुधवार 20 मार्च 2024 और रविवार 24 मार्च 2024 को चलेगी. ट्रेन रात आठ बजे उधाना जंक्शन से रवाना होगी. वहीं, ये ट्रेन अगले दिन सात बजे मंगलुरु जंक्शन पर पहुंचेगी. वहीं, सूरत से करमाली स्पेशल ट्रेन (09193) 21 मार्च 2024 और 28 मार्च 2024 (गुरुवार) को सूरत से शाम 07.50 बजे रवाना होगी. ये करमाली में रात 12 बजे पहुंचेगी. 

Holi Special Train: इन स्टेशनों पर रुकेगी उधना जंक्शन-मंगलुरु जंक्शन स्पेशल ट्रेन 

उधना जंक्शन- मंगलुरु जंक्शन स्पेशल ट्रेन वलसाद, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोड, मनगांव, खेड़, चिपलून, सवर्दा, संगमेश्वर, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी, कांकावली, सिंधूदुर्ग, कुदल, सावंतवाड़ी, थिविम, करमाली, मडगांव, कनकोना, करवर, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुर्देशवर, भटकल, मुकांबिका, कुंदापुरा, उडुपी, मुलकी, सूरतखाल पर रुकेगी.  

सूरत से करमाली स्पेशल ट्रेन रास्ते में वलसाद, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सवर्दा, अरावली रोड, संगमेश्वर, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी, कांकावली, सिंधूदुर्ग, कुदल, सावंतवाड़ी, थिविम होते हुए करमाली पहुंचेगी.