होली से पहले यात्रियों की बल्ले-बल्ले, एक दो नहीं 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल जारी, चेक करें सभी रूट्स
Holi Special Train Time Table, Schedule: होली से पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे द्वारा एक दो नहीं बल्कि 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल की घोषणा कर दी है. चेक करें शेड्यूल.
Holi Special Train Time Table, Schedule: होली से पहले रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में अब एक दो नहीं बल्कि 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल की घोषणा की गई है. रेलवे ने श्रीगंगानगर-आगरा कैंट, भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल ट्रेन, उदयपुर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल, उदयपुर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा, बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन, उदयपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन, मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर),वलसाड-हिसार, दरभंगा-दौराई के शेड्यूल की घोषणा की है.
Holi Special Train Time Table, Schedule: श्रीगंगानगर-आगरा कैंट, भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
श्रीगंगानगर-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन (04731) 20 मार्च और 27 मार्च को श्रीगंगानगर ट्रेन बुधवार दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान करेगी. ये गुरुवार को सुबह 4.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04732 21 मार्च और 28 मार्च 2024 गुरुवार को आगरा कैंट सुबह 07.05 बजे रवाना होगी और श्रीगंगानगर गुरुवार को रात 10.35 बजे पहुंचेगी. भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल ट्रेन (04811) 20 मार्च और 27 मार्च को भगत की कोठी से शाम 05.20 बजे प्रस्थान करेगी और दानापुर गुरुवार शाम 05.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन दानापुर से गुरुवार को शाम 06.45 बजे रवाना होगी और भगत की कोठी शुक्रवार को रात 11.55 बजे पहुंचेगी.
Holi Special Train Time Table, Schedule: उदयपुर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन समेत सभी स्पेशल गाड़ियों का टाइम टेबल
- उदयपुर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन (09603) 19 मार्च एवं 26 मार्च 2024 (मंगलवार) को उदयपुर से रात 11 बजे रवाना होगी. ये गुरुवार को श्रीमातावैष्णो देवी कटरा रात 03.10 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 09604 21 मार्च और 28 मार्च (गुरुवार) को श्रीमातावैष्णो देवी कटरा से सुबह सात बजे रवाना होगी और शुक्रवार को उदयपुर सुबह 09.45 बजे पहुंचेगी.
- उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (09619) 20 और 27 मार्च 2024 (बुधवार) को उदयपुर से रात 11 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन बांद्रा टर्मिनस गुरुवार को दोपहर 02.30 बजे पहुंचेगी. बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल ट्रेन (09620) 21 मार्च, 28 मार्च (गुरुवार) को शाम 06.05 बजे प्रस्थान करेगी और उदयपुर शुक्रवार सुबह 08.40 बजे पहुंचेगी.
- बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (04813) 19 मार्च और 26 मार्च (मंगलवार) को बाड़मेर से रात 12.15 बजे रवाना होगी और हावड़ा बुधवार चार बजे पहुंचेगी. हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन (04814) 21 मार्च और 28 मार्च 2024 (गुरुवार) को हावड़ा से दोपहर तीन बजे रवाना होगी और शनिवार सुबह 04.30 बजे बाड़मेर स्टेशन पर पहुंचेगी.
- उदयपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन (09623) 19 मार्च 2024 और 26 मार्च 2024 (मंगलवार) को शाम 04.05 बजे रवाना होगी. ट्रेन गुरुवार को कटिहार दोपहर 02.45 बजे पहुंचेगी. वापसी में कटिहार-उदयपुर स्पेशल ट्रेन (09624) 21 मार्च और 28 मार्च (गुरुवार) को कटिहार से दोपहर तीन बजे रवाना होगी. ये ट्रेन शनिवार को सुबह 04.15 बजे पहुंचेगी.
- मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सराय (09003) 22 मार्च, 29 मार्च 2024 (शुक्रवार) को मुंबई सेंट्रल से शाम चार बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन शनिवार को दोपहर 02.25 बजे दिल्ली सराय स्टेशन पहुंचेगी. दिल्ली सराय-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (09004) 23 मार्च और 30 मार्च को दिल्ली सराय से शाम 05.25 बजे रवाना होगी और रविवार मुंबई सेंट्रल दोपहर 03.25 बजे पहुंचेगी.
- वलसाड-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन 09029 21 मार्च 2024 और 28 मार्च 2024 वलसाड गुरुवार को रात 02.45 बजे रवाना होगी और गुरुवार को खातीपुरा 07.30 बजे पहुंचेगी. खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड स्पेशल ट्रेन 21 मार्च 2024 व 28 मार्च 2024 को खातीपुरा से रात 08.45 बजे रवाना होगी और वलसाड शुक्रवार को दोपहर 1 बजे पहुंचेगी.
- वलसाड-हिसार स्पेशल ट्रेन (09091) 23 मार्च 2024 को वलसाड से रात 12.20 बजे रवाना होगी. ट्रेन शनिवार हिसार 11.40 बजे पहुंचेगी. हिसार-वलसाड स्पेशल रेल सेवा (09092) 24 मार्च 2024 (रविवार) को हिसार से सुबह सात बजे रवाना होगी और सोमवार सुबह सात बजे वलसाड स्टेशन पर पहुंचेगी.
दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल ट्रेन (05537) 16 मार्च 2024, 23 मार्च 2024, 30 मार्च 2024 को दरभंगा से दोपहर 1.15 बजे रवाना होगी. ट्रेन रविवार को रात 10.30 बजे दौराई पहुंचेगी. वापसी में दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 17 मार्च, 24 मार्च 2024 (रविवार) को दौराई से रात 11.45 बजे रवाना होगी और मंगलवार को दरभंगा सुबह 06.50 बजे पहुंचेगी.