Delhi Metro Timings On Holi: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने होली के दिन मेट्रो के चलने की टाइमिंग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. डीएमआरसी के मुताबिक होली के त्योहार के दिन यानी 8 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रैपिड/एयरपोर्ट एक्सप्रेस सहित सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगी.  इसके बाद सर्विस दोपहर 2.30 बजे के बाद से शुरू कर दी जाएगी. डीएमआरसी की तरफ से बताया गया कि रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें दोपहर 2.30 बजे से शुरू कर दी जाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस के होली को लेकर दिशा-निर्देश

दिल्ली पुलिस ने होली मनाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि होली को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. ट्रैफिक उल्लंघन से निपटने के लिए औचक निरीक्षण किया जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है, "8 मार्च को होली के पर्व के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से व्यापक यातायात व्यवस्था की गई है. कृपया ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करें और खुशियों के पर्व का आनंद लें."  पुलिस का कहना है कि त्योहार के दिन हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

  • शराब पीकर वाहन न चलाएं.
  • निर्धारित गति सीमा का पालन करें.
  • ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें.
  • अन्य वाहनों के साथ दौड़ या प्रतियोगिता में शामिल न हों.
  • खासकर दुपहिया वाहन चालक/सवार हेलमेट पहनें और ट्रिपल राइडिंग से बचें.
  • लापरवाह, खतरनाक या टेढ़ी-मेढ़ी ड्राइविंग में शामिल न हों.
  • अवयस्कों/अनधिकृत व्यक्तियों को अपना वाहन चलाने की अनुमति न दें.
  • दुपहिया वाहनों पर स्टंट करने में लिप्त न हों.
  • होली घर के अंदर मनाएं, सार्वजनिक स्थानों/सड़कों पर नहीं.
  • दिल्ली पुलिस के मुताबिक, होली के पर्व पर विशेष जांच दल तैनात किए जाएंगे.
  • संवेदनशील और 287 प्रमुख चौराहों और 233 ड्रंकन पॉइंट्स पर पूरे शहर में 2033 ट्रैफिक अधिकारी तैनात किए जाएंगे.
  • इसके अलावा रेड लाइट जंप, गाड़ी चलाने के दौरान फोन पर बात करने, खतरनाक ड्राइविंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार के मामलों में लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा और कम से कम तीन महीने की अवधि के लिए उसे निलंबित भी किया जा सकता है.
  • पुलिस ने यह भी कहा कि बाइक सवार हेलमेट पहनें और ट्रिपल राइडिंग न करें.
  • बाइक्स और दुपहिया वाहनों से स्टंट न करें.
  • होली घर के अंदर ही मनाएं, सड़कों या पब्लिक प्लेस पर नहीं.