Holi 2021 के दिन इस समय नहीं मिलेगी मेट्रो, Delhi Metro ने 29 मार्च का टाइम टेबल जारी किया
Delhi Metro train Advisory on Holi 2021: होली के दिन अगर आपको कहीं जाना है तो मेट्रो को छोड़ बाकी उपलब्ध साधन का इस्तेमाल करें. दोपहर ढाई बजे के बाद फिर से मेट्रो उपलब्ध होगी.
![Holi 2021 के दिन इस समय नहीं मिलेगी मेट्रो, Delhi Metro ने 29 मार्च का टाइम टेबल जारी किया](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2021/03/27/52858-dmrc-pti.jpg)
रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी सेवाएं तय समय तक उपलब्ध नहीं होंगी. (पीटीआई)
Delhi Metro train Advisory on Holi 2021: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर खासतौर पर आपके लिए है. होली के दिन आप दोपहर तक मेट्रो से सफर नहीं कर पाएंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने एडवाइजरी जारी किया है कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सर्विस 29 मार्च को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट (14.30 Hrs) तक उपलब्ध नहीं होगी. इसलिए होली के दिन अगर आपको कहीं जाना है तो मेट्रो को छोड़ बाकी उपलब्ध साधन का इस्तेमाल करें.
![metro](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/inline-images/delhi-metro-700-pti.jpg)
(PTI)
Holi Update
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) March 27, 2021
On Holi (29th March 2021), metro services will not be available till 2:30 PM on all lines of Delhi Metro, including Rapid Metro/Airport Express Line. pic.twitter.com/rMOJrZWWbj
खबर के मुताबिक, 29 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सर्विस सभी लाइनों पर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक नहीं मिलेगी. इसमें रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल हैं. हालांकि दिल्ली मेट्रो ने यह भी कहा है कि दोपहर तय समय के बाद से फिर से पहले की तरह हर लाइन पर ट्रेन सेवा उपलब्ध रहेगी.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
06:05 PM IST