Video: ट्रेन में स्टेंट का ये वीडियो दिल दहला देगा, रेल मंत्रालय ने जारी की चेतावनी
मुंबई की एक लोकल ट्रेन के बाहर लटककर स्टंट करते समय एक युवक की खंभे से टकराकर मौत हो गई.
सोशल मीडिया (Social Media) पर फोटो या वीडियो अपलोड करने के लिए लोग अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं. सेल्फी या वीडियो बनाते समय हर साल सैकड़ों लोग अपनी जान गंवाते हैं, फिर भी इन हादसों से सबक नहीं लिया जाता है. मुंबई (Mumbai) की एक लोकल ट्रेन (Local Train) के बाहर लटककर स्टंट करते समय एक युवक की खंभे से टकराकर मौत हो गई. इस घटना का पूरा वीडियो रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए चेतावनी जारी की है कि इस तरह के स्टंट (Stunt) करना गैरकानूनी हैं और ये जानलेवा साबित हो सकते हैं.
रेलवे मिनिस्ट्री ने अपने ट्विट में एक वीडियो शेयर किया है. बताया गया है कि इस वीडियो में दिलशान नाम का युवक मुंबई की लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) के बाहर लटक कर स्टंट कर रहा था. तभी रास्ते में आए खंभे से युवक टकरा जाता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. यह घटना 26 दिसंबर की है.
रेल मंत्रालय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए स्टंट करने वाले लोगों को साफ चेतावनी दी है कि ट्रेन में स्टंट न करें ये गैरकानूनी है एवं जानलेवा भी सिद्ध हो सकता है. रेलवे ने कहा है कि अपनी सुरक्षा की अवहेलना करके ट्रेन के बाहर लटकना, चलती ट्रेन में चढ़ना, हादसे का बुलावा हो सकता है.
इससे पहले अक्टूबर में वाडाला रेलवे पुलिस ने एक युवक को चलती ट्रेन में खतरनाक स्टंट दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. रेलवे पुलिस के मुताबिक, 26 अक्टूबर को दो दोस्त पनवेल से आने वाली ट्रेन में स्टंट कर रहे थे. ये युवक चलती ट्रेन में एक खिड़की से दूसरी खिड़की कूद रहे थे.
छत्तीसगढ़ के कोरबा में जिले में भी एक शख्स और उसके दोस्त को टिक-टॉक वीडियो के चक्कर में सीआरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था. ये लड़के चलती ट्रेन में स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे. सीआरपीएफ ने इन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया.
सीआरपीएफ (CRPF) ने बताया कि ये युवक कभी पूरा शरीर चलती ट्रेन से बाहर निकालकर लटकर रहे थे, तो कभी ट्रेन से बाहर दोनों पैर उछाल रहे थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर अपलोड करने के लिए लोग खतरनाक वीडियो बना रहे हैं.