Ganpati Visarjan Special Trains: मुंबई में इस वक्त गणेश उत्सव की धूम चल रही है. 11 दिन के इस त्योहार को महाराष्ट्र में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. ऐसे में गणपति विसर्जन के दौरान पैसेंजर्स की संभावित भीड़ को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे के साथ-साथ सेंट्रल रेलवे ने भी काफी इंतजाम किया है. इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से लेकर कल्याण, ठाणे और बेलापु स्टेशनों के बीच 10 उपनगरीय स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट्रल रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि गणपति विसर्जन (अनंत चतुर्थी) 2023 के अवसर पर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए दिनांक 29.9.2023 (28/29.9.2023 की मध्यरात्रि) को CSMT- कल्याण / ठाणे / बेलापुर स्टेशनों के बीच 10 उपनगरीय स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. उक्त उपनगरीय विशेष ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेंगी. 

सेंट्रल रेलवे चला रही है ये 10 ट्रेनें

मेन लाइन - डाउन विशेष:

  • सीएसएमटी-कल्याण विशेष सीएसएमटी से 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और 03.10 बजे कल्याण पहुंचेगी.
  • सीएसएमटी-ठाणे विशेष सीएसएमटी से 02.30 बजे प्रस्थान करेगी और 03.30 बजे ठाणे पहुंचेगी.
  • सीएसएमटी-कल्याण विशेष सीएसएमटी से 03.25 बजे प्रस्थान करेगी और 4.55 बजे कल्याण पहुंचेगी.

मेन लाइन-अप विशेष :

  • कल्याण-सीएसएमटी विशेष कल्याण से 00.05 बजे प्रस्थान करेगी और 01.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.
  • ठाणे-सीएसएमटी विशेष ठाणे से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और 02.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.
  • ठाणे-सीएसएमटी विशेष ठाणे से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और 03.00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.

हार्बर लाइन - डाउन विशेष :

  • सीएसएमटी-बेलापुर विशेष सीएसएमटी से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और 02.35 बजे बेलापुर पहुंचेगी.
  • सीएसएमटी- बेलापुर विशेष सीएसएमटी से 02.45 बजे प्रस्थान करेगी और 03.50 बजे बेलापुर पहुंचेगी.

हार्बर लाइन - अप विशेष :

  • बेलापुर - सीएसएमटी विशेष बेलापुर से 01.15 बजे प्रस्थान करेगी और 02.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.
  • बेलापुर - सीएसएमटी विशेष बेलापुर से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और 03.05 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.

वेस्टर्न रेलवे भी चला रही है स्पेशल ट्रेनें: 

  • विरार से चर्चगेट के लिए पहली विशेष लोकल ट्रेन  00.15 बजे प्रस्थान करेगी एवं 01.52 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
  • दूसरी विशेष लोकल ट्रेन विरार से 00.45 बजे प्रस्थान करेगी और 02.22 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
  •  तीसरी विशेष लोकल ट्रेन विरार से 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और 03.15 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
  • चौथी विशेष लोकल ट्रेन विरार से 03.00 बजे प्रस्थान करेगी और 04.40 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
  • इसी तरह, डाउन दिशा में पहली विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 01.15 बजे प्रस्थान करेगी और 02.50 बजे विरार पहुंचेगी.
  • दूसरी विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 01.55 बजे प्रस्थान करेगी और 03.32 बजे विरार पहुंचेगी.
  • तीसरी विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 02.25 बजे प्रस्थान करेगी और 04.02 बजे विरार पहुंचेगी.
  • चौथी विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 03.20 बजे प्रस्थान करेगी और 04.58 बजे विरार पहुंचेगी.
  • ये विशेष ट्रेनें चर्चगेट और विरार के बीच सभी उपनगरीय स्टेशनों पर रुकेंगी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें