गणपति के लिए रेलवे ने कर दिया कंफर्म सीट का इंतजाम, इन शहरों के लिए चला रही है 20 स्पेशल ट्रेन
Ganpati Special Trains: सेंट्रल रेलवे ने गणपति महोत्सव 2024 के दौरान अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 20 एक्स्ट्रा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों की बुकिंग 7 अगस्त से शुरू हो रही है.
Ganpati Special Trains: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लगातार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. वहीं, पहली से चल रही स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया जा रहा है. अब रेलवे द्वारा गणेश चतुर्थी के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है. सेंट्रल रेलवे ने गणपति महोत्सव 2024 के दौरान अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 20 एक्स्ट्रा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों की बुकिंग 7 अगस्त से शुरू हो रही है.
गणपति स्पेशल ट्रेनों की डीटेल्स
एलटीटी मुंबई-रत्नागिरी द्वि-साप्ताहिक विशेष (8 सेवाएं)
- 01031 विशेष ट्रेन दिनांक 06.09.2024, 07.09.2024, 13.09.2024 और 14.09.2024 को 20:00 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:50 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी. (4 सेवा)
- 01032 विशेष दिनांक 07.09.2024, 08.09.2024, 14.09.2024 और 15.09.2024 को 08:40 बजे रत्नागिरी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:15 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. (4 सेवा)
ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड पर रूकेगी. जिसमें 2 वातानुकूलित-II टियर, 6 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार शामिल है.
पनवेल-रत्नागिरी साप्ताहिक विशेष (4 सेवाएं)
- 01443 विशेष दिनांक 08.09.2024 और 15.09.2024 को 04:40 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:50 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी. (2 सेवा)
- 01444 विशेष दिनांक 07.09.2024 और 14.09.2024 को 17:50 बजे रत्नागिरी से पस्थान करेगी और अगले दिन 01:30 बजे पनवेल पहुंचेगी. (2 सेवा)
ये ट्रेन रास्ते में पेन, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड पर रूकेगी. जिसमें 1 वातानुकूलित-II टियर, 4 वातानुकूलित-III टियर, 11 शयनयान श्रेणी और 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.
पुणे-रत्नागिरी साप्ताहिक विशेष (4 सेवाएं)
- 01447 विशेष दिनांक 07.09.2024 और 14.09.2024 को 00:25 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:50 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी. (2 सेवा)
- 01448 विशेष दिनांक 08.09.2024 और 15.09.2024 को 17:50 बजे रत्नागिरी प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:00 बजे पुणे पहुंचेगी. (2 सेवा)
ये ट्रेन रास्ते में चिंचवड़, तलेगांव, लोनावला, कल्याण, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड पर रूकेगी. जिसमें 1 वातानुकूलित-II टियर, 4 वातानुकूलित-III टियर, 11 शयनयान श्रेणी और 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.
पनवेल-रत्नागिरी साप्ताहिक विशेष (2 सेवाएं)
- 01441 विशेष दिनांक 11.09.2024 को 04:40 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:50 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी. (1 सेवा)
- 01442 विशेष दिनांक 10.09.2024 को 17:50 बजे रत्नागिरी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 01:30 बजे पनवेल पहुंचेगी. (1 सेवा)
ये ट्रेन रास्ते में पेन, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड पर रूकेगी. जिसमें 3 वातानुकूलित-II टियर, 15 वातानुकूलित-III टियर, 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार शामिल है.
पुणे-रत्नागिरी साप्ताहिक विशेष (2 सेवाएं)
- 01445 विशेष दिनांक 10.09.2024 को 00:25 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:50 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी. (1 ट्रिप)
- 01446 विशेष दिनांक 11.09.2024 को 17:50 बजे रत्नागिरी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:00 बजे पुणे पहुंचेगी. (1 सेवा)
ये ट्रेन रास्ते में चिंचवड़, तालेगांव, लोनावाला, कल्याण, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलुन, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड पर रूकेगी. जिसमें 3 वातानुकूलित-II टियर, 15 वातानुकूलित-III टियर, 1 गार्ड की ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार शामिल है
कल से शुरू होगी बुकिंग
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि इन सभी गणपति स्पेशल ट्रेन सर्विसेज के लिए बुकिंग दिनांक 07.08.2024 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर विशेष शुल्क पर आरंभ होगी. इन विशेष ट्रेनों के ठहराव एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें.