Indian Railways: गणेश उत्सव पर कंफर्म टिकट की टेंशन खत्म, रेलवे चलाएगी 312 गणपति स्पेशल ट्रेन, देख लें पूरी लिस्ट
Ganpati Special Train Services: गणेश उत्सव के दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ को कम करने के लिए सेंट्रल रेलवे ने 312 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Ganpati Special Train Services: देश में रक्षाबंधन के साथ ही त्योहारों की शुरुआत हो जाती है. इसके साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में कई सारे त्योहारों को धूम-धाम से मनाया जाता है. जैसे महाराष्ट्र में गणेश उत्सवों एक बड़ा त्योहार है. फेस्टिव सीजन में ट्रेनों में भी पैसेंजर्स की भीड़ काफी बढ़ जाती है. ऐसे में पैसेंजर्स को बड़ी सौगात देते हुए सेंट्रल रेलवे ने बताया कि रेलवे इस साल पहले से अधिक गणपति स्पेशल ट्रेनों को चलाने वाली है, इस साल रेलवे 300 से अधिक फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है.
सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि इस साल गणेश उत्सव के दौरान पिछले साल के मुकाबले 1.04 लाख अधिक लोगों को घर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. साल 2022 में सेंट्रल रेलवे से करीब 90,000 हजार लोगों ने ट्रांसपोर्ट किया था. वहीं इसके अलावा 257 गणपति स्पेशल ट्रेन सर्विस से करीब 1.50 लाख अनरिजर्व्ड पैसेंजर्स को पहुंचाने का अनुमान किया गया है.
312 गणपति स्पेशल ट्रेन
इस साल गणपति पर सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे ने पैसेंजर्स के लिए मिलकर भारी तैयारी की है. 2022 में कुल 294 गणपति स्पेशल ट्रेनों के मुकाबले इस साल 2023 में 312 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसमें से सेंट्रल रेलवे 257 और वेस्टर्न रेलवे 55 ट्रेनों को चलाएगा. इस साल पिछले साल की तुलना में 18 अधिक ट्रेनों को चलाया जाने वाला है.
गणपति पर चलाई जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेनें | 2022 | 2023 | ट्रेनों में इजाफा |
रिजर्व्ड ट्रेनें | 262 | 218 | 44 कम |
अनरिजर्व्ड ट्रेनें | 32 | 94 | 62 अधिक |
कुल सर्विस | 294 | 312 | 18 अधिक |
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अनारक्षित सेवाएं 2022 में 32 के मुकाबले बढ़कर 2023 में 94 हो गई हैं.
रेलवे को होगा मुनाफा
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि आरक्षित ट्रेनों की इन सेवाओं से रेलवे को अनुमानित 1.04 लाख पैसेंजर्स से करीब 5.13 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त होने की उम्मीद है. इस रेवेन्यू में अनारक्षित ट्रेन सर्विस से होने वाली इनकम को नहीं जोड़ा गया है. हालांकि, सेंट्रल रेलवे की अनुमानित 1.50 लाख पैसेंजर्स से भी रेलवे को और अधिक रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:50 PM IST