Gandhinagar Railway Station: रेल मंत्रालय राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है. अब रेलवे की ओर से राजस्थान के गांधीनगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इस रेलवे स्टेशन पर सोलर एनर्जी से संचालित पुनर्विकसित स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ बेहतर पार्किंग व्यवस्था भी मिलेगी. इसके साथ ही यात्री रूफटॉप पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा का लुत्फ ले सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं रेल मंत्रालय के ट्वीट  में गांधीनगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की विशेषताएं भी बताई गई है. इसमें बताया गया है कि स्टेशन भवन का क्षेत्रफल 33,822 वर्ग मीटर होगा. वहीं स्टेशन के एरिया में 13 गुना तक बढ़ोतरी की जाएगी. गांधीनगर रेलवे स्टेशन के रुफटॉप पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्त्रां, फूड प्लाजा खोला जाएगा. बेसमेंट में होगी 2 लेवल की पार्किंग इस रेलवे स्टेशन के बेसमेंट में 2 लेवल की पार्किंग होगी. इस स्टेशन की यात्री क्षमता को 59 हजार प्रतिदिन होगी. वीआईपी लाउंज और कैफेटेरिया का इंतजाम भी यहां किया जाएगा.