यात्रियों की सुविधा के लिए बेंगलुरु से जोधपुर के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, यहां चेक करें रूट और टाइमिंग
Bangalore Special Train: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जाता है. अगर आप बेंगलुरु से बीकानेर जाना चाहते हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है.
Bangalore Special Train: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जाता है. अगर आप बेंगलुरु से बीकानेर जाना चाहते हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. रेलवे ने बेंगलुरु से बीकानेर रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 06568 21 नवंबर को बेंगलुरु से 07.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 05.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06568, बीकानेर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.11.23 को (01 ट्रिप) बीकानेर से 18.00 रवाना होकर दूसरे दिन 15.15 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंचेगी. इन जगहों पर रुकेगी ट्रेन यह रेल सेवा मार्ग में यशवंतपुर, तुमकुर, अरसिकेरे, बिरूर, दावणगेरे, हावेरि, हुबली, धारवाड़, बेलगावि, घटप्रभा, मिरज, सांगली, सातारा, पुणे, कल्याण, वसई रोड, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, लूनी जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में कुल 21 डिब्बे होंगे इस स्पेशल ट्रेन में कुल 21 डिब्बे होंगे. जिसमें 1 फर्स्ट एसी, 1 फर्स्ट मय थर्ड एसी, 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे होंगे. इन रूटों पर भी चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से भगत की कोठी (जोधपुर) के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 07021, हैदराबाद -भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन 22.11.23, बुधवार को हैदराबाद से 21.05 बजे रवाना होकर 24.11.23 शुक्रवार को 08.00 बजे भगत की कोठी (जोधपुर) पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07023, भगत की कोठी (जोधपुर) - हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.11.23, रविवार को भगत की कोठी (जोधपुर) से 22.00 रवाना होकर दिनांक 28.11.23, मंगलवार को 07.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.ये रही डीटेल यह रेल सेवा मार्ग में सिकंदराबाद, मेडचल, बाड़ीयाराम, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, मुखेड, नांदेड़, पूर्णा, वसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, कीरतपुर, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़ एवं लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 06 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.