मुबई में भारी बारिश से फ्लाइट्स हुईं प्रभावित, एयरलाइंस ने की ये घोषणा
अगर आप मुंबई जाने की तैयारी कर रहे हैं या मुंबई से आपकी फ्लाइट है तो एक बार अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर चेक कर लें. मुंबई में भारी बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइटें प्रभावित हो रही हैं. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
अगर आप मुंबई जाने की तैयारी कर रहे हैं या मुंबई से आपकी फ्लाइट है तो एक बार अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर चेक कर लें. मुंबई में भारी बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइटें प्रभावित हो रही हैं. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
एयर इंडिया ने दी बड़ी राहत
एयर इंडिया ने मुंबई में भारी बारिश के चलते अपनी मुंबई से चलने वाली सभी घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट की टिकट को 04 सितम्बर के लिए कैंसिल कराने या यात्रा की तारीख बदलवाने पर किसी तरह का कोई चार्ज न लेने की बात कही है. कंपनी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वो अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर के ही निकलें.
विस्तारा ने दी एडवाइजरी
बजट एयरलाइंस विस्तारा ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. कंपनी की ओर से दी गई एडवाइजरी में कहा गया है कि मुंबई में भारी बारिश के चलते फ्लाइट्स पर असर पड़ रहा है. ऐसे में घर से निकलने के के पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें.
ऐसे चेक करें फ्लाइट का स्टेटस
विस्तारा एयरलांइस की किसी फ्लाइट का स्टेटस देखने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट http://airvistara.com पर जा कर स्टेटस देख सकते हैं. इसके अलावा आप UK <flight no> लिख कर 9289228888 नम्बर पर मैसेज कर के भी अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.