Passenger train service on broad gauge line: भारत से नेपाल के लिए ब्रॉड गेज लाइन पर पहली पैसेंजर ट्रेन सर्विस शुरु हो रही है. 2 अप्रैल से इसकी सेवा शुरू हो जाएगी. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना करेंगे. ब्रॉड गेज लाइन पर पहली यात्री ट्रेन सेवा को प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सहित उच्च स्तरीय नेपाली प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी के बीच मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के जयनगर से नेपाल में कुर्था तक 35 किलोमीटर की लाइन 2 अप्रैल को पांच कोच वाली डेमू ट्रेन के संचालन के साथ चालू होने जा रही है. यह हिमालयी देश में पहली ब्रॉड गेज (बीजी) यात्री सेवा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जनकपुर से होकर गुजरेगी ट्रेन 

ट्रेन नेपाल में जनकपुर से होकर गुजरेगी, जिसे देवी सीता का जन्मस्थान माना जाता है. यात्री सेवा के संचालन से देवी सीता की जन्मस्थली पर दूर-दूर से लोगों के आने की उम्मीद है. इससे पहले सेक्शन में सिर्फ एक नैरो गेज लाइन थी. इसे भारतीय रेलवे के सार्वजनिक उपक्रम इरकॉन द्वारा 500 करोड़ रुपये की लागत से बीजी लाइन में बदला गया था. भारत ने इस खंड में यात्री सेवा चलाने के लिए नेपाल को 52 करोड़ रुपये की लागत से पांच कोच वाली दो डेमू ट्रेनें भी उपलब्ध कराई हैं. फिलहाल कोंकण रेलवे कॉपोर्रेशन लिमिटेड को इस ट्रेन सेवा के रखरखाव के लिए सौंपा गया है.

बांग्लादेश के लिए भी नई यात्री ट्रेन

भारत ने बांग्लादेश के लिए भी एक नई यात्री ट्रेन शुरू करने का भी फैसला किया है, जिससे लोगों के बीच संपर्क और मजबूत हो सके. नई यात्री ट्रेन सेवा- मिताली एक्सप्रेस दोनों पड़ोसियों के बीच रेल संपर्क को बढ़ावा देने के लिए ढाका और पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) के बीच चलने की संभावना है. हालांकि भारत और बांग्लादेश के बीच पहले से ही दो मौजूदा यात्री ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं. ये हैं कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस. फिलहाल इन दोनों ट्रेनों को कोविड महामारी प्रतिबंधों के कारण कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया है.