IRCTC की पहली तेजस ट्रेन नवरात्रों में चलेगी. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की पहली प्राइवेट प्लेयर वाली इस तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में कई खासियतें होंगी. इसके मुसाफिरों को एयरपोर्ट की तर्ज पर लाउन्ज सुविधा मिल सकती है. शुरुआत में सिर्फ एग्जीक्यूटिव क्लास पैसेंजर को दिल्ली या लखनऊ रेलवे स्टेशन पर मामूली शुल्क में लाउन्ज सुविधा मिल सकता है. लाउन्ज सुविधा बेहद शानदार स्‍पेस है, जिसमें रेस्टिंग स्पेस और वाई फाई आदि की सुविधा मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यही नहीं योजना यह भी है कि बिजनेस क्लास पैसेंजर की तर्ज पर लाउन्ज में मीटिंग करने के लिए भी सुविधा दी जाएगी. देश की पहली प्राइवेट प्लेयर ऑपरेटेड तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के एक्‍जीक्यूटिव क्लास कोच में और भी कई सुविधाएं होंगी. मसलन, बिजनेस मीटिंग करने के लिए एक मीटिंग एरिया भी बनाने की योजना है.

हाई स्टैंडर्ड कैटरिंग की सुविधा

तेजस के शिड्यूल के मुताबिक यह ट्रेन 4 अक्टूबर को लखनऊ से दिल्ली के लिए चलेगी. ट्रेन का संचालन IRCTC करेगी. IRCTC बाद में प्राइवेट प्लेयर को तेजस एक्सप्रेस को सौंप सकती है. यह हफ्ते में 6 दिन ही चलेगी. इसका रूट लखनऊ-दिल्ली होगा. ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी. 

15 दिन पहले मिलेगा टिकट

सूत्रों के मुताबिक चलने की तारीख से करीब 15 दिन पहले तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट बुकिंग प्रक्रिया को शुरू किया जा सकता है. किराए को लेकर एक बात साफ है कि किराया डायनामिक प्राइसिंग के तहत होगा. यानि डिमांड के हिसाब से किराए में उतार-चढ़ाव होगा. लेकिन उस रूट पर हवाई किराए के आधे किराए से ऊपर नहीं जाएगा.

IRCTC देगी सुविधा

IRCTC लखनऊ- दिल्ली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के लिए एयर होस्टेस की तर्ज ओर ट्रैन होस्टेस भी रखने की योजना है. IRCTC संचालित तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में ट्रेन ड्राइवर, गार्ड और आरपीएफ सुरक्षा भारतीय रेलवे मुहैया कराएगा.

जबकि टिकटिंग स्टाफ, ऑनबोर्ड हाउस कीपिंग, कैटरिंग सबकी जिम्मेदारी IRCTC की होगी. इसके लिए IRCTC टेंडर जारी कर प्राइवेट कंपनी को ठेका देगी. IRCTC तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की एवज में भारतीय रेलवे को HAULAGE चार्जेज देगी. मुम्बई - अहमदबाद तेजस एक्सप्रेस को शुरू करने पर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है.