Summer Special Trains Patna to Puri : गर्मियों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेन चला रही है. इस कड़ी में अब ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने पटना समेत कई शहरों से नई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा गाड़ियों के कुछ स्टेशनों पर अगले छह महीने तक प्रयोगिक ठहराव की व्यवस्था की गई है. वहीं, पहले से ही चल रही कुछ स्पेशल ट्रेनों की अवधि में भी विस्तार करने का निर्णय लिया है.          

Summer Special Train: भोपाल से अगरतला तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोपाल के रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस  स्पेशल ट्रेन (01665/01666) दो जुलाई 2022 तक चलेगी. ये ट्रेन छह अप्रैल 2023 से 29 जून 2023 तक रानी कमलापति स्टेशन से हर गुरुवार को अगरतला के लिए निकलेगी. वहीं, नौ अप्रैल 2023 से दो जुलाई 2023 तक अगरतला रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 01666 रानी कमलापति स्टेशन के लिए हर रविवार को निकलेगी. छह अप्रैल 2023 से 29 जून 2023 तक हर गुरुवार को पटना से पुरी स्पेशल ट्रेन (03230) चलाई जाएगी. 

Summer Special Train: पुरी से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन 

सात अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक हर शुक्रवार पुरी से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन (03229) चलाई जाएगी. एक अप्रैल 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक पटना से थावे के लिए प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन (03215) चलेगी. इसके कुल 91 फेरा होंगे. एक अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक थावे से पटना के लिए प्रतिदिन ट्रेन (03216) चलेगी. आपको बता दें कि गर्मियों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेन के विस्तार का फैसला लिया बै. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 13351/13352 धनबाद-आलप्पुषा-धनबाद एक्सप्रेस को अतिबारा स्टेशन पर छह महीने के लिए प्रायोगिक ठहराव दिया जा रहा है.