मुंबई के बांद्रा टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई है. यह भगदड़ बांद्रा से गोरखपुर जा रही ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई. इस घटना में करीब 9 लोग घायल हैं और मुंबई के भाभा हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती कराया गया है. बीएमसी के मुताबिक 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. रेलवे की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं दिया गया है. अभी इस बारे में सारी जानकारी बीएमसी की तरफ से मिल रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साप्ताहिक बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस री-शेड्यूल हुई थी. गाड़ी 5 बजकर 10 मिनट पर छूटनी थी, लेकिन री-शेड्यूल होने के बाद  सुबह जब गाड़ी लगी तो प्लेटफॉर्म पर रात साढ़े 3 बजे के आसपास आई. गाड़ी आते ही स्टेशन पर भीड़  जनरल बोगी में चढ़ने के लिए दौड़ी जिससे भगदड़ सी मच गई. ट्रेन आखिरकार 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई.

यह मामला 27 अक्टूबर की सुबह 5.56 बजे की है. मामले की जानकारी 7.36 तक बीएमसी को मिली. इस घटना की जानकारी बांद्रा भाभा हॉस्पिटल के सिक्योरिटी गार्ड ने दी. यह भगदड़ बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर-1 हुई है. बांद्रा भाभा हॉस्टिपल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. रितेश ने इस भगदड़ में 9 लोगों के घायल होने की सूचना दी है. 

भगदड़ में घायल हुए 9 लोगों के नाम शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदार गुप्ता (28), रविंद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) हैं. इनमें से इंद्रजीत और नूर मोहम्मद की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि बाकी लोगों की हालत स्थिर है.