खराब मौसम और देश के कई हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते ट्रेन और फ्लाइटों पर असर पड़ा है. ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे और एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी की है. अपनी फ्लाइट या ट्रेन का स्टेटस देख की ही घर से निकलें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली एयरपोर्ट पर पड़ा असर

बजट एयरलाइंस स्‍पासइजेट (SpiceJet) ने WeatherUpdate जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली (Delhi) में खराब मौसम के फ्लाइटों पर असर पड़ रहा है. खराब विजिबिल्टी के चलते आने और जाने वाली कई फ्लाइटें देरी से चल राही हैं. ऐसे में एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट का स्‍टेटस चेक करके ही घर से निकलने की सलाह दी है. फ्लाइट का स्‍टेटस चेक करने के लिए आप 24 घंटे और सातों दिन कभी भी कस्‍टम करेयर हेल्‍पलाइन नम्‍बर 91-9871803333 या 91-9654003333 पर फोन कर सकते हैं.

विस्तारा ने कैंसिल की फ्लाइट

बजट एयरलाइसं Vistara ने दिल्ली  (DelhiAirport) में खराब मौसम के चलते दिल्ली से मुंबई, वाराणसी और लखनऊ जाने वाली फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया. वहीं कंपनी की पटना, बैंगलोर, चेन्नई और पुणे की फ्लाइटें घंटों देरी से चल रही हैं. एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि एयरपोर्ट पहुंचने के लिए समय से कुछ पहले घर से निकलें. साथ ही एयरलाइंस ने यात्रियों को अपनी फ्लाइट का स्‍टेटस देख कर ही घर से निकलनें की सलाह दी है. विस्‍तारा एयरलाइंस की फ्लाइट का स्‍टेटस देखने के लिए आप http://airvistara.com पर लागइन कर सकते हैं. इसके अलावा UK <flight no>  लिख कर इस नम्‍बर पर 9289228888 एक SMS भेजा जा सकता है.

 

 

 एयर इंडिया ने CATIII के तहत फ्लाइटें रवाना कीं

राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने दिल्ली एयरपोर्ट (DelhiAirport) पर विजिबिल्टी कम होने के चलते फ्लाइटों को CATIII तकनीक की मदद से उड़ाने का ऐलान किया है. एयरलाइंस की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते कम से कम फ्लाइटों पर असर पड़े जिससे यात्रियों को असुविधा न हो. एयरलाइसं ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करके ही घर से निकलें. फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के लिए टोल फ्री नम्बर 18602331407 पर फोन करें.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सेवाएं भी प्रभावित

कोहरे के चलते देश भर में रेलगाड़यों की सेवाओं पर भी असर पड़ा है. खास तौर पर उत्तर भारत में चलने वाली ट्रेनें अधिक प्रभावित हुई हैं. उत्तर रेलवे ने दिल्ली आने वाली कुल 17 ट्रेनों की सूची जारी की है जो शनिवार को घंटों देरी से दिल्ली पहुंच सकीं. इन ट्रेनों के देरी से आने से जाने वाली ट्रेनों की सेवाओं पर भी असर पड़ेगा.

दिल्ली आने वाली इन ट्रेनों पर प्रमुख रूप से असर पड़ा.

  • कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 3:45 घंटे लेट
  • पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3:45 घंटे लेट
  • गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 3:40 घंटे लेट
  • दरभंगा- नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति  2.30 घंटे लेट
  • बरौनी - नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 2.00 घंटे लेट
  • रीवा- आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस 2.15 घंटे लेट
  • हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे लेट
  • भागलपुर - आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 2.00 घंटे लेट
  • हैदाराबाद - निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस 2.45 घंटे लेट
  • मुंबई - अमृतसर दादर एक्सप्रेस 3.30 घंटे लेट

  • जबलपुर - निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 3:45 घंटे लेट
  • मानिकपुर - निजामुद्दीनU.P संपर्क क्रांति     2.00 घंटे लेट
  • चेन्नई - नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस     2.00 घंटे लेट
  • दुर्ग - निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस     2.15 घंटे लेट     
  • जबलपुर - निजामुद्दन महाकौशल एक्सप्रेस     3.45 घंटे लेट
  • रक्सौल - आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस 3 घंटे लेट