भारतीय रेलवे ने परिचालन कारणों के चलते बांद्रा टर्मिनल से चल कर कटरा तक जाने वाली स्वारज एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 18 फरवरी को रद्द करने का निर्णय लिया है. वहीं इस गाड़ी के रद्द किए जाने से वापसी में कटरा से चल कर बांद्रा टर्मिनल को जाने वाली स्वाराज एक्सप्रेस रेलगाड़ी को 20 फरवरी को रद्द किया जाएगा. इस रेलगाड़ी को रद्द किए जाने की घोषणा रेलवे की ओर से यात्रियों को स्टेशनों पर उद्घोषणा के जरिए दी जा रही है. वहीं रेलवे की पूछताछ सेवा 139 सेवा पर भी इस गाड़ी को रद्द किए जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली-बरेली एक्सप्रेस टनकपुर तक जाएगी

दिल्ली-बरेली एक्सप्रेस(14555/14556) ट्रेन अब पीलीभीत होते हुए टनकपुर तक जाएगी. इस ट्रेन के टनकपुर तक चलने से पीलीभीत के साथ- साथ उत्तराखड के लोगों को भी लाभ होगा और उनकी यात्रा सुगम होगी. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ट्विटर के जरिए दी. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ट्वीट कर रेलवे बोर्ड के इस फैसले की जानकारी देते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार भी जताया है.

इन शहरों के लिए सेवा शुरू करने की कर रहे मांग

गौरतलब है कि रेलवे की ओर से टनकपुर-भोजीपुरा रेलखंड को बड़ी रेल लाइन सेवा से जोड़ने के बाद टनकपुर से बरेली और पीलीभीत के लिए सिर्फ चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलाई जा रही हैं जबकि लोग दिल्ली, देहरादून, मथुरा आदि शहरों के लिए एक्सप्रेस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं.

त्रिवेणी एक्सप्रेस को मिल चुकी मंजूरी

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड बरेली से चलने वाली त्रिवेणी को टनकपुर से चलाने की मंजूरी दे चुका है. इससे पीलीभीत के लोग सीधे सूबे की राजधानी से जुड़ जाएंगे. त्रिवेणी को इसी महीने से टनकपुर से चलाने की घोषणा खुद पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल 15 फरवरी को भोजीपुरा-टनकपुर रेल लाइन के निरीक्षण के दौरान कर चुके हैं.  

मेनका गांधी ने रेल मंत्री का किया धन्यवाद

त्रिवेणी के बाद बरेली-दिल्ली एक्सप्रेस को भी टनकपुर से चलाने का फैसला हो गया है. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने 14 फरवरी को ट्वीट किया कि बरेली से दिल्ली के लिए संचालित एक्सप्रेस (14555/14556) को रेल मंत्रालय ने टनकपुर से चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जल्द इस ट्रेन का समय भी घोषित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि वो जल्द पीलीभीत जा कर इस ट्रेन का स्वागत करेंगी. उन्होंने कहा कि इस फैसले से पीलीभीत के साथ उत्तराखंड के लोगों को भी लाभ होगा.